सैफ अली खान की फिल्म शेफ का नया गाना ‘तेरे मेरे’ आपके दिल को छू लेगा

सैफ अली खान की फिल्म शेफ, तेरे मेरे दरमियाँ के बोल में खो जायेंगे आप

सैफ अली खान की फिल्म शेफ, तेरे मेरे दरमियाँ के बोल में खो जायेंगे आप

सैफ अली खान जल्द ही शेफ  नाम की फिल्म से दोबारा परदे पर नज़र आने वाले हैं| हाल में ही फिल्म का नया गाना तेरे मेरे दरमियाँ रिलीज़ किया गया है| इस गाने के बोल इतने प्यारे हैं कि वो आपके दिल को छु लेंगे| इस गाने में यह बात दिखाई गयी ही कि जब तक आप किसी इंसान का मूल्य नहीं समझोगे तो वह आपकी ज़िन्दगी में नहीं ठहरेगा| इस गाने में अपने कैरियर और पर्सनल लाइफ के बीच जूझते इंसान की कहानी है| वहीँ इस गाने में सैफ अली खान और पद्मप्रिया की केमेस्ट्री इसे और भी खास बना रही है|

ट्रेलर देखने से ये साफ़ पता चल गया था कि सैफ और उनकी पत्नी अब साथ नहीं रह रहे | सैफ को अपनी काम प्रतिबद्धताओं और व्यक्तिगत जिम्मेदारियों के बीच के संघर्ष से गुजरना पड़ता है और यही कारण है कि उनके रिश्ते खत्म हो जाते हैं| उतरते हैं। तेरे मेरे दरमियाँ हैं बातें अनकहीं, तू वहां हैं मैं यहाँ हूँ, क्यों साथ हम नहीं, फैसले को किये, फासले ही मिले, राहें जुदा क्यों हो गयी, न तू गलत ना मैं सही, सुन मेरे खुदा बस इतनी सी मेरी दुआ,लौटा दे हमसफ़र मेरा| इस गाने के बोल रश्मि विराग ने लिखे हैं, इस गाने में बताया गया है कि किस तरह अपनी पत्नी की जगह सैफ ने अपना कैरियर चुना और अब वो अकेलेपन में नहीं बल्कि अब अपने हमसफ़र के साथ रहना चाहता है|

अरमान मलिक की आवाज़ इस गाने पर एकदम मेल खाती है| यह गाना आज के जेनेरेशन के हिसाब से रिलेटेबल है और यदि आप इस तरह के एक चरण के माध्यम से गुजरे हैं तो आपकी आँखें नाम हो जायेंगी| यदि आप एक संगीत प्रेमी हैं, तो आपको गिटार की म्यूजिक, इलेक्ट्रॉनिक गिटार, ढोलक और बांसुरी की धुनों से प्यार हो जाएगा| अमाल मालिक ने इस गाने को कम्पोज़ किया है|

फिल्म एक ऐसी यात्रा है जिसमें रोशन कालरा (सैफ अली खान द्वारा निभाई गई) की एक अनोखी कहानी है जो उनकी सच्ची प्राथमिकताओं और खुशी के स्रोत को खोजने निकला है| यह भोजन और प्रेम और परिवार और एकजुटता की कहानी है।

यहाँ देखिये गाना-

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

View Comments (1)