बिग बॉस 13 के घर में दिन की शुरुआत मुकाबला-मुकाबला गाने के साथ होती है। इस दौरान सभी घरवाले मस्ती में झूमते हुए नजर आते हैं। इसके बाद रश्मि देसाई सभी घरवालों को नश्ते में एक-एक ही पराठे देती हैं। इस बात को लेकर आरती सिंह, शहनाज़ गिल और असीम रियाज आपस में डिस्कस करते हैं। सभी रश्मि से सवाल करते हैं कि आखिर सभी को एक एक रोटी क्यों दी जा रही हैं। इसको लेकर रश्मि और असीम के बीच लड़ाई हो जाती हैं। इस लड़ाई में पारस और सिद्धार्थ भी शामिल हो जाते हैं। जहां सिद्धार्थ असीम का सपोर्ट करत हुए नज़र आते हैं। वहीं, पारस रश्मि देसाई का साथ देते हैं। माहिर इस पूरे मामले में अपनी बात रखती हुई नजर आती हैं। इस बात से असीम गुस्से में हो जाते हैं और दोनों के बीच जमकर टकरार होती है।
इसके बाद बिग बॉस नए टास्क जिसका नाम होता है बीबी टॉय फैक्ट्री की घोषणा करते हैं। इस टास्क में जीतने वाले को पहले टिकट टू फिनाले मिल जाएगा। घर दो टीमों में बांट गई। एक टीम सिद्धार्थ शुक्ला की और दूसरी पारस छाबड़ा की। सिद्धार्थ और पारस अपनी-अपनी टीम के लीडर होंगे। सिद्धार्थ की टीम में आरती, शेफाली, असीम और शहनाज हैं। वहीं, पारस की टीम रश्मि, देवोलीना, सिद्धार्थ डे और माहिरा हैं। वहीं, इस टास्क में अबू मलिक संचालक की भूमिका निभा रहे हैं।
बिग बॉस के दिए गए टास्क में खिलौनों के ऑर्डर को पूरे करने का काम दिया गया है। दोनों टीम अपने-अपने ऑर्डर पूरा करेगी। दोनों टीम में से कोई एक टीम भी यदि इस टास्क को जीतती है तो उस टीम की एक फीमेल कंटेस्टेंट क्वीन बन जाएगी। बिग बॉस घरवालों को सबसे पहले 60 खिलौनों को पूरा करने का ऑर्डर देते हैं। सायरन जैसे ही बजता है कच्चे माल का एक बॉक्स गार्डन एरिया में उतारा जाता है। टास्क के दौरान बॉक्स में से कच्चे माल को लेने के लिए घरवालों के बीच जमकर लड़ाई होती है। देवोलीना औऱ सिद्धार्थ एक दूसरे से बुरी तरह से भिड़ जाते हैं क्योंकि सिद्धार्थ का टीम मेंबर असीम देवोलीनी की टीम का सामान उठाकर अपनी टीम के पास ले जाता है।