Exclusive Interview: कुछ वक्त के लिए फिल्म इंडस्ट्री से इसलिए दूर रहे थे आशुतोष राणा, देखिए कैसे किया खुलासा

संघर्ष, दुश्मन जैसी फिल्मों में शानदार एक्टिंग करने वाले एक्टर आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) ने हिंदीरश (HindiRush)के साथ खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि आखिर वह कुछ वक्त के लिए इंडस्ट्री और मीडिया से दूर क्यूं रहे थे। जानिए क्या जवाब दिए एक्टर ने।

आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक माने जाते हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मे दी है, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्होंने खुद को मीडिया और इंडस्ट्री से अलग कर दिया था। जब इस बारे में एक्टर आशुतोष राणा से पूछा गया तो उन्होंने हिंदी रश को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में इसको लेकर खुलकर बात रखी।

संघर्ष, दुश्मन जैसी फिल्मों के बाद अचानक से कुछ वक्त का ब्रेक लेने से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए आशुतोष राणा (Ashutosh Rana Exclusive Interview) ने बताया,’ जब से मुझे समझ में आया है कि अभिनय को ही अपना प्रोफेशन बनाना है, तब से दिमाग में एक ही बात थी कि एक होता है अदाकार और एक होता है कलाकार। तो अदाकार की खासियत होती है वह अपने आपको रिपीट करें। यदि उसके रिपीटेशन में विभिन्नत आएगी तो वह फेल हो जाएगा। वहीं, कलाकार की ये खासियत होती है कि वह अपने आपको रिपीट न करें और यदि वह ऐसा करता है तो वह फेल हो जाएगा। ऐसे में हमारे पास चुनाव था कि हमे कलाकार के रूप में खुद को साबित करना है कि अदाकार के रूप में। ऐसे में जब कलाकार के रूप में आप अपने आपको साबित करते हैं तो आपको अलग-अलग तरह के किरदार ढूंढने पड़ते हैं। अपने यदि जो किरदार दुश्मन में किया है वहीं, आप लगातार करते रहेंगे तो इससे मोनोटोनी आ जाएगी और आपको इसमें रिपीटेशन करना होगा।

आगे अपनी बात में एक्टर ने कहा,’ एक होती है प्रोडक्टिविटी और एक होती है क्रिएटिविटी। तो मैंने क्रिएटिविटी की तरफ गया था, जिसके लिए थोड़ा इतंजार करना पड़ता है और इसी चीज को लोग गायब होना मान लेते हैं। मेरा ये मानना है कि इंतजार करना भी एक तरीके से तैयारी होती है। तो मन में सिर्फ यही इच्छा थी कि जो दुश्मन में किया है वो संघर्ष में न करना पड़े और जो संघर्ष में किया है उसे शबनम मौसी में न करना पड़े। इतनी से करियर में यदि आप देखेंगे तो अलग-अलग किरदार को करने का हमें मौका मिला है। तो ये चीज मेरे लिए अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।,’ इतना ही नहीं आशुतोष राणा ने इससे जुड़ी कई बातों का भी जिक्र हमारे साथ की गई खास बातचीत में किया।

EXCLUSIVE: दुश्मन, संघर्ष और शबनम मौसी फिल्म का क्या बनेगा सीक्वल? जानिए आशुतोष राणा का जवाब

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।