जेल से बाहर आने के बाद एक्टर करण ओबेरॉय को सता रहा है इस बात का डर, देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो इंटरव्यू

एक्टर करण ओबेरॉय (Karan Oberoi) ने हिंदीरश (HindiRush) के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत (Exclusive Interview) की , जिसमें उन्होंने जेल से बाहर आने के बाद जिस चीज का डर उन्हें सता रहा है, उसको लेकर खुलकर बात रखी।

रेप (Rape Case) के झूठे केस में फंसे सिंगर और एक्टर करण (Karan Oberoi) ने हिंदी रश को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू (Exclusive Interview) में कई बातों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि आखिर जेल से बाहर आने के बाद उन्हें किस बात का सबसे ज्यादा डर लगता है। इतना ही नहीं करण मैनटू मूवमेंट (MenToo) पर भी अपनी बात खुलकर रखते हुए नजर आएं। एक्टर ने बताया कि किस तरह से एक फोन कॉल के आने पर भी वह घबराते हैं।

एक्टर ने जब पूछा गया कि आरोपी महिला बेल पर है तो क्या उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता है? तो इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा हाँ है! अगर मैं कहूं कि नहीं है तो गलत होगा| मैं जब भी बाहर निकलता हूँ तो आसपास देखता हूँ कि कोई ऐसा तो नहीं है जो मुझपर हमला कर दे? फोन आता है तो एकदम से मेरी जान सूख जाती है कि किसका फ़ोन हो सकता है? जैसे मुझे पहले भी धमकीभरे फोन आते थे वो मुझसे करवाती थी तो उस डर में मैं जी रहा हूँ| जबसे उन्हें बेल मिली है तबसे मुझे ये डर है|”

इसके साथ ही उन्होंने मैनटू मूवमेंट के बारे में बात करते रखते हुए कहा,’अभी मुझे हिम्मत ही इसी बात से आ रही है कि बहुत से लोग हैं जिन्हें मेरी जरुरत है| मैं चाहता हूँ कि मैं भारत का वो आखिरी आदमी बनूँ जिसके साथ ये नाइंसाफी हुई है इसलिए हमने #MenToo शुरू किया है। #MenToo के बारे में आपको बता दूँ कि अगर आपका सवाल है कि ये किसी के खिलाफ है तो ऐसा नहीं है| ये जेंडर इक्वालिटी, जेंडर न्यूट्रियालिटी और जस्टिस के बारे में है| इसके माध्यम से हम यही कहना चाहते हैं कि किसी के खिलाफ कोई नकली केस नहीं होना चाहिए| दोनों पक्षों की बात सुनी जाए और तब जाकर कोई फैसला लिया जाए और किसी का गला बिना जाने कोई ना काटे।”

EXCLUSIVE: करण ओबेरॉय को उस लड़की ने ऐसे फंसाया था- पहले दिया KISS का ऑफर उसके बाद जो हुआ…

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।