एक्सक्लूसिव इंटरव्यू: मुक्केबाज एक्टर विनीत कुमार की जुबानी सांड की आंख की कहानी, देखिए वीडियो

मुक्काबाज फिल्म के एक्टर विनीत कुमार सिंह के साथ हिंदीरश ने एक्सक्लूसिव बातचीत की जहां हमने उनसे उनके करियर के शुरूआती दिनों में करियर से जुड़े उतार-चढ़ाव पर बहुत सारी बातें की। साथ ही उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में भी कई तरह के खुलासे किए। यहां देखिए उनका एक्सक्लूसिव वीडियो।

अनुराग कश्यप की फिल्म मुक्काबाज से खूब तारीफ बटोर चुके विनीत कुमार के पास  फिल्मों की कतार है। हिंदी रश से एक्सक्लूसिव बात करते हुए विनीत कुमार ने अपनी आगामी फिल्मों के बारे में बहुत कुछ बताया। विनीत कुमार ने ऐसी भी कई बातें हमारे साथ शेयर की हैं जिसे आप नहीं जानते। आइए जानते हैं अभिनेता विनीत कुमार की जिदंगी के दिलचस्प किस्से।

विनीत से जब हमे उनके डॉक्टरी को लेकर पूछा की आप मरीजों को छोड़ खुद एक्टिंग के मरीज कैसे बन गए ? तो इस पर विनीत कुमार ने कहा मैं शुरू से ही एक्टर बनना चाहता था पर मेरे फादर चाहते कि मै पढ़ाई करूं। वो मैथ मिटिशियन हैं। उनकी लिखी हुई किताब हम यूपी बोर्ड में पढ़ते हैं। मैंने इमोशन में आकर पिता से वादा कर दिया था कि मै डॉक्टरी की पढ़ाई करूंगा। इसलिए मैंने अपनी डॉक्टरी पूरी की।

मुक्काबाज़ फिल्म की कहानी के बारे बताते हुए उन्होंने कहा, मै अनुराग सर के पास नहीं गया था। मै मुक्काबाज फिल्म की कहानी लिखकर ढ़ाई साल तक लोगों से मिलता रहा। दरअसल अनुराग सर के साथ मैंने लगातार तीन फ़िल्में की। उन्हें ऐसा ना लगे कि मै उनके पीछे ही पड़ गया हूं इसलिए उनसे नहीं मिला। उन्हें कहीं से पता चला कि मै किसी कहानी को लिखकर प्रोड्यूसर्स से मिल रहा हूं।

अनुराग सर ने मुझे फोन करके मुझसे मेरी स्क्रिप्ट मंगवाई। मै बहुत खुश हो गया इस बात से कि अब अनुराग सर से अच्छा वाला आउटपुट मिलेगा। एक दिन उनका कॉल आया। उन्होंने कहा- विनीत मै तेरी फिल्म बना रहा हूं। तुझे लेकर ही बना रहा हूं। पर मेरी एक शर्त ये है कि तुझे मुक्काबाज बनना पड़ेगा। बॉक्सिंग की ट्रेनिंग लेनी होगी।

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।