हिन्दीरश.कॉम के मुकेश कुमार गजेंद्र के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने बताया, ‘यह एक ऐसी मर्डर मिस्ट्री है जो काफी समय से नहीं आई है। मैं हर बारी एक किरदार लेकर आती हूं। अपनी कोशिश यह रहती है कुछ नया हो, कुछ अलग हो। काफी हद तक नयी चीजें लेकर आ पाई हूं। तो यह भी एक उसी कोशिश का हिस्सा है। कुछ नया है, जो मैंने आज तक नहीं किया है। एक ऐसी स्टोरी है जो मैंने आज तक नहीं देखी और उम्मीद करती हूं कि आपने भी कभी नहीं देखी होगी? पौने दो घंटे की फिल्म है, आपको सीट पर पकड़कर रखेगी। आपका तीस सेकंड भी ध्यान इधर-उधर भटकेगा तो फिल्म को मिस कर देंगे। शायद ऐसी बहुत कम स्क्रिप्ट है जो सामने आती है। ये वैसी थी, इसलिए मैंने की। और शायद यही वजह होगी कि फिल्म आपको पसंद आएगी। लेकिन दर्शक फिल्म देखने के लिए अपना दिमाग लेकर साथ आएं।’
इतना ही नहीं तापसी ने आगे कहा, ‘हमारी फिल्म किसी मुद्दे पर आधारित नहीं है। मैं इसमें कोई कहावत, कोई कहानी, कोई मुद्दा नहीं उठाना चाहती, और ना ही कोई मैसेज देना चाहती हूं इस फिल्म के द्वारा। यह एक थ्रिलर है, मर्डर मिस्ट्री है। जिन लोगों को शौक रहा है बचपन से वो नॉवेल पढ़ा, ऐसे नॉवेल जिसमें आप गुत्थी सुलझाते हैं? किसने किया होगा? क्या होगा? वो लोग बहुत एन्जॉय करेंगे। मुझे लगता है कि ये जोनर काफी समय से गुम होता जा रहा है। यह भारतीय सिनेमा का बहुत पुराना जोनर है। गुप्त जैसी फिल्में थी, नॉर्मल जोनर था। ऐसी फिल्में पहले बनती थी, लेकिन आजकल ऐसा नहीं हो रहा है। नए-नए जोनर आ चुके हैं। तो ये वाला जोनर काफी समय बाद दिखाया गया जाएगा, जिसमें एक ऑडियंस भी इन्वोल्व होकर देखेगी, वो भी साथ-साथ में अंदाजा लगाएंगे की यह किसने किया होगा?’