बॉलीवुड की एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने पिछले साल एक्टर नाना पाटेकर पर मीटू मूवमेंट के तहत यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। जिसके बाद पूरे बॉलीवुड में तहलका मच गया। इसके बाद कई बॉलीवुड एक्ट्रेस और इंडस्ट्री से जुड़ी कई महिलाओं ने कई एक्टर और डायरेक्टर सहित फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों पर यौन शोषण के आरोप लगाए। इसमें डायरेक्टर राजकुमार हिरानी से लेकर आलोक नाथ और साजिद खान पर इस मूवमेंट के तहत यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगे।
भारत में तनुश्री दत्ता द्वारा शुरू किए गए इस मूवमेंट में उनकी छोटी बहन इशिता दत्ता कभी भी सामने नहीं आईं। इशिता दत्ता इन दिनों अपनी फिल्म ‘सेटर्स’ का प्रमोशन करने में लगी हैं। फिल्म प्रमोशन के दौरान उन्होंने पहली बार हिंदी रश डॉट कॉम को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में ‘मी टू मूवमेंट’ पर अपना अपना पक्ष रखा।
एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने मी टू मूवमेंट पर कहा, ‘मुझे मेरी बहन पर गर्व है। वो यहां आई थीं और किसी पत्रकार ने 10 साल पुरानी बात छेड़ी। 10 साल पहले हुई इस घटना को लेकर किसी ने पहले कुछ नहीं कहा। इसके बाद बॉलीवुड के अलावा मीडिया और अन्य जगहों की महिलाओं ने मीटू मूवमेंट का समर्थन किया।’