श्रेयस तलपड़े ‘हाउसफुल 2’, ‘पेइंग गेस्ट’ और ‘अपना सपना मनी-मनी’ जैसी कई कॉमेडी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। लेकिन उन सबमें गोलमाल सीरीज की फिल्मों में उनका लक्ष्मण का किरदार यादगार भूमिका में से एक है। ये एक्टर इसके पहले पार्ट ‘गोलमाल: फन अनलिमेटेड’ में नजर नहीं आए थे, लेकिन इसके बाद वो हर गोलमाल सीरीज का हिस्सा रहे हैं। आपको बता दें कि ये ‘गोलमाल रिटर्न्स’, गोलमाल 3′ और गोलमाल अगेन’ तीनों में नजर आ चुके हैं।
गोलमाल फ्रेंचाइजी की अब तक जितनी फिल्में आई हैं सभी ब्लॉकबस्टर रही हैं। रोहित शेट्टी की ये फिल्में लोगों को गुदगुदाने में कामयाब रही हैं। यकीनन ऐसे में दर्शक ये जानने के लिए बैचेन होंगे कि अब इस फिल्म का अगला हिस्सा यानि ‘गोलमाल 5’ कब आएगा। हाल ही में हिंदी रश डॉट कॉम के साथ अपने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में श्रेयस ने इस बारे में बात की और बताया कि कबसे फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। आप भी जानिए क्या कहा उन्होंने।