श्रेयस तलपड़े ने फिल्म ‘इकबाल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसमें उन्होंने अपनी लाजवाब एक्टिंग से खूब तारीफें पाई थी। इसके बाद वो ‘वेलकम टू सज्जनपुर’, ‘डोर’, ‘पेइंग गेस्ट’, ‘पोस्टर बॉय’, ‘हाउसफुल 2’ के साथ-साथ गोलमाल सीरीज की फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। कुछ वक्त से ये एक्टर ज्यादातर कॉमेडी फिल्मों का ही हिस्सा रहे हैं। लेकिन लंबे वक्त बाद ये किसी गंभीर भूमिका में नजर आने वाले हैं।
श्रेयस जल्द ही अश्विनी चौधरी की फिल्म ‘सेटर्स’ में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 3 मई 2019 को रिलीज होगी। इसमें दिखाया गया है कि कैसे टेक्नॉलीजी और सेटिंग की मदद से एग्जाम पास कराया जाता है। ये एक्टर इसमें सेटर की भूमिका में नजर आएंगे। उन्होंने अपनी इस फिल्म को लेकर हिंदी रश डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत की है।
हिन्दी रश डॉट कॉम ने जब हमने श्रेयस से सवाल किया कि आप इस फिल्म में अपने किरदार के लिए खास क्यों है? तो इस पर श्रेयस तलपड़े ने मुस्कुराते हुए कहा की, इस फिल्म में अपूर्वा का किरदार निभा रहा हूं। वो एक सेटर है जो सारी सेटिंग करता है। एग्जाम में लोगों को बैठाना उन्हें लिखने में मदद करना।
अपूर्वा खुद काफी पढ़ा लिखा है और ऐसा बिल्कुल नहीं है कि वो कोई गुंडा और मावली टाइप है। वो काफी समझदार और बुद्धिमान किस्म का व्यक्ति है, जो खुद को अपडेट रखता है कि सेटिंग के काम को आगे बढ़ाया जा सके।