wFWSvrqBUXk
मसान फेम अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी फिर एक बार हिंदी सिनेमाघरों में धमाल करने को तैयार हैं। अभिनेत्री ने हिंदी रश डॉट कॉम के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू किया है। जिसमें हमने उनसे काफी सारे सवाल पूछे। आइए जानते हैं श्वेता त्रिपाठी के बारे में कुछ खास बातें।
जब हमने उनसे सबसे पहला सवाल किया की आपकी फिल्म का नाम है गॉन केश। इसका मतलब क्या है? तो इस पर मुस्कुराते हुए श्वेता त्रिपाठी ने हमें गॉन केश का मतलब बताया जिसके बाल नहीं होते। फिल्म में भी आपको यहीं देखने को मिलने वाला है। फिल्म में मेरे किरदार के बाल झड़ रहे होते हैं।
हमने उनसे फिल्म की कहानी के कुछ सार जानने की कोशिश की तो इस पर उन्होंने कहा…. ये कहानी इनाक्षी दास गुप्ता की है जो सिलीगुड़ी जैसे छोटे शहर में रहती है। इनाक्षी जब 17 साल की होती है तो उसे पता चलता है कि उसे एलोकेशिया बीमारी है जिसमे उसके बाल गिरने शुरू हो जाते हैं। 5 रुपए के सिक्के के साइज का बाल एक ही बार में झड़ जाता है। ऐसे में उसके फॅमिली के लोग, रिश्तेदार, दादी-मामी सभी एक से बढ़कर एक नुस्खा उसे बताने लगते है। कहानी बड़ी ही प्यारी है।