एक्सक्लूसिवः ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के लिए दबाव में थे डायरेक्टर उमंग कुमार, विपक्षी पार्टियों को लेकर कभी ये बड़ी

विवेक ओबेरॉय की विवादित फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी रिलीज के लिए जद्दोजहद में हैं। ऐसे में इस फिल्म के डायरेक्टर उमंग कुमार ने हल ही में बताया की इस फिल्म के निर्माण के लिए उन पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं डाला गया और ना ही ये फिल्म किसी पार्टी के समर्थन में बनाई गई है।

फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज डेट को चुनाव आयोग ने बीते बुधवार को टाल दिया और इस लोक सभा चुनाव के बाद रिलीज करने का आदेश दिया है। लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के फिल्ममेकर्स ने चुनाव आयोग के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

जब हमने उनसे सवाल किया की फिल्म को रिलीज लेकर विवाद हुआ। क्या आपको परेशानी हुई? तो इस पर उन्होंने कहा की, मैं कभी परेशान नहीं हुआ। मैं अपनी फिल्म कम्प्लीट करने जा रहा था, एडिटिंग में लगा था। ब्लैक रूम में बैठकर मिक्सिंग कर रहा था। बाहर क्या बवाल हो रहा है, मुझे कुछ लेना-देना नहीं है।

इस दौरान में कुछ पोस्ट करता था फिल्म को लेकर तो कई लोगों के लाइक भी आते थे और कई लोग विरोध भी करते थे। बाकी पिक्चर आ रही है, जिसे मुद्दा उछालना हैं उछाले, हमें पता है कि फिल्म हमने दिल से बनाई है और मेहनत से बनाई है। एक कोई देख लेगा तो सब चुप हो जाएंगे।

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।