फन्ने खान में अनिल कपूर का सवाल ‘अच्छे दिन कब आयेंगे?’ 

 फन्ने खान से रिलीज़ हुआ अनिल कपूर का गाना, पूछा अच्छे दिन कब आयेंगे 

फन्ने खान से रिलीज़ हुआ अनिल कपूर का गाना, पूछा अच्छे दिन कब आयेंगे

अनिल कपूर की फ़िल्म फन्ने खान के ट्रेलर और दो गानों के रिलीज़ होने के बाद दर्शकों के सामने फ़िल्म का अगला गाना “अच्छे दिन” आया है| इस गाने की रिलीज का हर कोई इंतज़ार कर रहा था। सुरों की मल्लिका लता मंगेश्कर ने स्वयं ट्विटर पर ‘फन्ने खान’ का अगला गीत “अच्छे दिन” रिलीज किया है।

ट्विटर पर गाना रिलीज करते हुए लता मंगेश्कर ने लिखा,” – नमस्कार। अनिल कपूर जी एक गुनी अभिनेता है। मेरे अनिल जी और बोनी जी के साथ अच्छे और पारिवारिक संबंध है, उनके माता और पिता जी से भी मेरे अच्छे संबंध थे। मैं अनिल जी नई फिल्म को शुभकामनाएं देती हूँ।” सुरों की मल्लिका के इस ट्वीट के बाद, ट्विटर पर अनिल कपूर और लता जी के बीच बातों का सिलसिला शुरू हो गया। “फन्ने खान” का नया गीत ‘अच्छे दिन’ लता मंगेश्कर के दिल के बेहद करीब है। यहाँ देखिये ये गाना-

अच्छे दिन को सिंगर अमित त्रिवेदी ने गाना दिया है और साथ ही साथ इसका संगीत भी उन्होंने ही दिया है| वहीँ इरशाद कामिल के बोल है|

फ़िल्म में अनिल कपूर की बेटी का नाम भी लता है और कुछ वक्त पहले रिलीज हुए ट्रेलर में भी एक दमदार डॉयलाग था, “मैं मोहमद रफ़ी नहीं बन सका सका लेकिन तुझे लता मंगेशकर जरुरूर बनाऊंगा |” फ़िल्म में अनिल कपूर एक आम आदमी की भूमिका निभा रहे है जो बतौर टैक्सी ड्राइवर जीवन जीने के लिए संघर्ष करते है। स्वयं एक महत्वाकांक्षी गायक रह चुके अनिल कपूर फ़िल्म में अपनी बेटी के लता मंगेशकर बनाने का सपने देखते है। यह फ़िल्म घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है।

फन्ने खान के साथ ऐश्वर्या और अनिल कपूर लगभग 17 साल के लंबे अंतराल के बाद एक साथ वापसी कर रहे है। अपनी तरह की एक म्यूजिकल कॉमेडी, “फन्ने खान” एक पिता की कहानी के बारे में जो अपनी महत्वाकांक्षी सिंगर बेटी का सपना पूरा करना चाहते है। ऐश्वर्या राय बच्चन इस फ़िल्म में सिंगिंग सेंसेशन की भूमिका में नज़र आएंगी। वही, अभिनेता राजकुमार राव फ़िल्म में ऐश्वर्या के प्रेमी का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे।

“फन्ने खान” के साथ अतुल मांजरेकर निर्देशन के क्षेत्र में अपनी नई शुरुआत कर रहे है। “फन्ने खान” 3 अगस्त 2018 के दिन रिलीज होगी। क्या आप इस फिल्म के लिए एक्साइटेड है? नीचे कमेंट्स में बताइए|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।