70 के दशक के जाते-जाते भारतीय सिनेमा में एक अभिनेत्री का दखल देना और फिर अपने इशारों पर फिल्म इंडस्ट्री को चलाना, किसी हैरत से कम नहीं हो सकता। आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव से निकलकर, मुफलिसी और समाज से लड़ते हुए रूढ़िवादी बेड़ियों को तोड़ उस अभिनेत्री ने तमिल ही नहीं बल्कि तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ सिनेमा में एकतरफा राज किया। उस जमाने में हीरो को टक्कर देती उस अभिनेत्री का नाम था विजयालक्ष्मी वदलापति, जिसे बड़े पर्दे पर लोग ‘सिल्क स्मिता’ के नाम से जानते थे।
2 दिसंबर, 1960 को आंध्र प्रदेश के एलुरू के पास एक गरीब परिवार में विजयालक्ष्मी वदलापति का जन्म हुआ था। विजयालक्ष्मी अनचाही औलाद थीं, लेकिन अब इस दुनिया में उनका जन्म हो चुका था और किसे पता था कि एक दिन ये लड़की अपने हर उस ख्वाब को पूरा करेगी जिसे देखने का जोखिम हम इंसान खूब उठाते हैं। कम उम्र में विजयालक्ष्मी की एक बैलगाड़ी चलाने वाले से शादी करवा दी गई।