कौन थी सिल्क स्मिता, जिसे नाम, पैसा और शोहरत तो मिली लेकिन इज़्जत नही, आखिरकार क्या है इसके पीछे की कहानी

विजयालक्ष्मी वदलापति से बड़े पर्दे पर कैसे बनी एक अंजान लड़की ‘सिल्क स्मिता’ आखिरकार क्या है इसके पीछे की कहानी। जिसे नाम, पैसा और शोहरत सब कुछ मिला लेकिन फिर भी रह गया उसकी जिंदगी में कुछ सूनापन। देखिए इस वीडियो में

  |     |     |     |   Published 

70 के दशक के जाते-जाते भारतीय सिनेमा में एक अभिनेत्री का दखल देना और फिर अपने इशारों पर फिल्म इंडस्ट्री को चलाना, किसी हैरत से कम नहीं हो सकता। आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव से निकलकर, मुफलिसी और समाज से लड़ते हुए रूढ़िवादी बेड़ियों को तोड़ उस अभिनेत्री ने तमिल ही नहीं बल्कि तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ सिनेमा में एकतरफा राज किया। उस जमाने में हीरो को टक्कर देती उस अभिनेत्री का नाम था विजयालक्ष्मी वदलापति, जिसे बड़े पर्दे पर लोग ‘सिल्क स्मिता’ के नाम से जानते थे।

2 दिसंबर, 1960 को आंध्र प्रदेश के एलुरू के पास एक गरीब परिवार में विजयालक्ष्मी वदलापति का जन्म हुआ था। विजयालक्ष्मी अनचाही औलाद थीं, लेकिन अब इस दुनिया में उनका जन्म हो चुका था और किसे पता था कि एक दिन ये लड़की अपने हर उस ख्वाब को पूरा करेगी जिसे देखने का जोखिम हम इंसान खूब उठाते हैं। कम उम्र में विजयालक्ष्मी की एक बैलगाड़ी चलाने वाले से शादी करवा दी गई।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: तृप्ति शर्मा

दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।

tripti.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , , , ,

Leave a Reply