डॉक्टर के पास जाने की कभी नहीं पड़ेगी जरूरत, जब हर रोज खाली पेट खाएंगे लहसुन

लहसुन आपको कई बीमारियों से दूर रखता है। इसकी मदद से आप हाई ब्लड प्रेसर (High Blood Pressure) जैसी Problems को बिना दवा के ठीक कर सकते हैं। हर रोज खाली पेट लहसुन खान के फायदे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जानिए इसके ऐसे ही हेल्थ (Health benefits) के बारे में

  |     |     |     |   Updated 

हर घर के किचन में दूसरे मसालों की तरह ही लहसुन(Garlic Benefits) भी जरूर मौजूद होता है। कई बार इसे आप सब्जियों में डालकर स्वाद बढ़ाने का काम करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस लहसुन को आप बस अपनी सब्जी के स्वाद के लिए इस्तेमाल करते हैं वो आपके बड़े काम का साबित हो सकता है।

जी हां, लहसुन की एक कली आपको कई बीमारियों से दूर रखती है। इसकी मदद से आप खुद को स्वस्थ रख सकते और साथ ही ब्लड प्रेशर जैसी कई बीमारियों को दवा के बिना ही बस एक लहसुन से दूर कर सकते हैं। जानिए इसके ऐसे ही बेहतरीन सेहत(Health Tips) से जुड़े फायदे।

1. अगर आपको हाई ब्लड प्रेशर(High BP Control Tips) की परेशानी है, तो लहसुन इसका रामबाण इलाज साबित हो सकता है। लहसुन में बायोएक्टिव सल्फर , एस-एललिस्सीस्टीन मौजूद होता है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में काफी मददगार है। हर रोज आप खाली पेट एक लहसुन की कली खाएं।

2. लहसुन ब्लड को जमने से रोकता है यानि ब्लड क्लॉटिंग की परेशानी खत्म करने में मदद करता है। लहसुन का सेवन उन लोगों के लिए भी बहुत फायदेमंद हैं जिनका खून अधिक गाढ़ा होता है। ये खून को पतला कर उसके प्रवाह को सही करता है।

3. अगर आप कब्ज या पेट से जुड़ी ऐसी कोई बीमारी से जूझ रहे हैं, तो हर रोज सुबह लहसुन खाएं। इसके लिए आप पानी उबालकर उसमें लहसुन की कलियां डाल लें। खाली पेट इस पानी को पिएं। इससे आपका पेट भी साफ होगा।

4. लहसुन आपके शरीर में खराब कोलेस्ट्रोल जिसे आम भाषा में बैड कोलेस्ट्रोल कहते हैं उसे कंट्रोल करने में असरदार होता है। इससे आप दिल से जुड़ी बीमारियां जैसे हार्ट अटैक इनसे दूर रहते हैं और इसका खतरा कम हो जाता है।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: तृप्ति शर्मा

दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।

tripti.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , , , ,

Leave a Reply