हर्षवर्धन कपूर की फिल्म भावेश जोशी का टीज़र हुआ रिलीज़, ऐसे बने सुपरहीरो

हर्षवर्धन कपूर की फिल्म का टीज़र हुआ रिलीज़ दिखा ऐसा अंदाज़

हर्षवर्धन कपूर की फिल्म का टीज़र , यहाँ देखिये

फैंटम पिक्चर्स और इरोज इंटरनेशनल ने हर्षवर्धन कपूर अभिनीत भारत के अगले मुखौटे वाले सुपरहीरो ‘भावेश जोशी सुपरहीरो’ का टीज़र रिलीज कर दिया है।”भावेश जोशी सुपरहीरो” एक युवा लड़के की कहानी है जिसके अंदर बदले की आग झुलस रही है और बदला लेने की इस कशमकश में उसे अहसास होता है कि उसकी किस्मत में इससे भी बड़ी चीज़ें लिखी हुई है।

फ़िल्म के इस टीज़र में सुपरहीरो को बखूबी तरीके से समझाया गया है जहाँ हर्षवर्धन कपूर सभी बाधाओं के खिलाफ लड़ते हुए नज़र आ रहे है। और इसी से पता लगता है कि किस तरह हालात आम आदमी को सुपरहीरो बना देता है। फ़िल्म के इस पेचीदा टीज़र ने अब ट्रेलर के लिए उत्साहीत कर दिया है।

हर्षवर्धन कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर टीज़र शेयर करते हुए लिखा,”#BhaveshJoshiSuperHero says hi… #VikramAdityaMotwane #FirstLook #Teaser @FuhSePhantom @ErosNow @RelianceEnt @anuragkashyap72″

“मेरा नाम भावेश जोशी है और मैं अभी भी ज़िंदा हूँ” टीज़र में हर्षवर्धन के इस वॉइस ओवर दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया है और अब फ़िल्म से रिलीज होने वाले अगले कंटेंट का बेसब्री से इंतेज़ार किया जा रहा है।

निर्माताओं ने आज फिल्म के 2 पोस्टर रिलीज किये थे और अब उन्होंने फ़िल्म का टीज़र भी रिलीज कर दिया है।

फ़िल्म में कई इंटेन्स एक्शन सीन और हैंड कॉम्बैट मुकाबला देखने मिलेगा जिसे एक अंतरराष्ट्रीय दल द्वारा डिजाइन किया गया है, और इसे मुंबई में और उसके आसपास के कुछ ऐसे स्थानों पर फ़िल्माया गया जिसे आजतक पहले कभी नही देखा गया।

फ़िल्म को संगीत अमित त्रिवेदी द्वारा दिया गया है, तो वही गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने अपनी कलम से कागज़ पर उतारे है। अमीत और अमिताभ इससे पहले लुटेरा और उड़ान में मोटवानी के साथ काम कर चुके है।

ईरॉस इंटरनेशनल एंड फैंटम द्वारा प्रस्तुत, भावेश जोशी सुपरहीरो का निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा किया गया है, जो 25 मई को रिलीज होने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म ईरॉस इंटरनेशनल, रिलायंस एंटरटेनमेंट, विकास बहल, मधु मंतेंना और अनुराग कश्यप द्वारा निर्मित है।

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।