VIDEO: सोनम कपूर को ये गिफ्ट देंगे भाई हर्षवर्धन कपूर

सोनम कपूर के लिए हर्षवर्धन का गिफ्ट है ऐसा..

सोनम कपूर के लिए हर्षवर्धन का गिफ्ट है ऐसा..

सोनम कपूर की शादी में सिर्फ दो ही दिन बचे हैं| कपूर परिवार इस शादी की तैयारी ज़ोरों शोरों से कर रहा है| सोनम कपूर की शादी, हल्दी और मेहँदी की खबरें पहले ही रिपोर्ट्स में आ गयी हैं | अब ऐसे में शादी के कुछ दिन पहले ही हर्षवर्धन कपूर अपनी फिल्म के ट्रेलर लांच पर पहुंचे थे| जहाँ पर उनसे पूछा गया कि वो सोनम कपूर को क्या तोहफ़ा देने वाले हैं| ऐसे में उन्होंने कहा, “फिल्मों में इतनी कमाई नहीं होती कि बहन को तोहफा दे सकूं।’ यही नहीं बल्कि हर्षवर्धन ने कहा कि मैं उन्हें गले लगाकर बहुत सारा प्यार दूंगा।” उनकी इस बात पर अनुराग कश्यप ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘हर्षवर्धन अपनी बहन के संगीत में मन मां इमोशन जागे रे पर डांस करेंगे। यहाँ देखिये उनका ये वीडियो-

भावेश जोशी सुपरहीरो” एक युवा युवक की कहानी है जिसके अंदर बदले की आग झुलस रही है और बदला लेने की इस कशमकश में उसे अहसास होता है कि उसकी किस्मत में इससे भी बड़ी चीज़ें लिखी हुई है।

फ़िल्म के टीज़र में सुपरहीरो को बखूबी तरीके से समझाया गया है जहाँ हर्षवर्धन कपूर सभी बाधाओं के खिलाफ लड़ते हुए नज़र आ रहे है। और इसी से पता लगता है कि किस तरह हालात आम आदमी को सुपरहीरो बना देता है।

इस फिल्म ने न केवल सहस्राब्दी को मंत्रमुक्त कर दिया है बल्कि बीटाउन के युवा ब्रिगेड जैसे की रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, राजकुमार राव को भी हैरत में डाल दिया है।

जब निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी से कहानी और फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, – “इस फ़िल्म की कहानी को 2012 में लिखा गया था। इस बीज की शुरुवात जिस देश मे हम रहते है वहाँ से हुई थी और हम सभी अपने देश से प्यार करते हैं लेकिन इससे परे कई ऐसी समस्याएं हैं और हम सभी प्रकार की चीजों को हल निकालना चाहते हैं। तो यह वहां से शुरू होता है, लेकिन यह फिल्म नहीं है। और हम सभी ग्राफिक उपन्यास, सुपरमैन, बैटमैन के फैन रहे है और इन सभी उपन्यास से गुज़रते हुए मुझे व्यक्तिगत रूप से लगा कि मुझे पहला भारतीय सुपरहीरो बनाना चाहिए।”

ईरॉस इंटरनेशनल एंड फैंटम द्वारा प्रस्तुत, भावेश जोशी सुपरहीरो का निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा किया गया है, जो 25 मई को रिलीज होने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म ईरॉस इंटरनेशनल, रिलायंस एंटरटेनमेंट, विकास बहल, मधु मंतेंना और अनुराग कश्यप द्वारा निर्मित है।

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।