इस लिस्ट में पहले नंबर पर है 2017 में आई प्रभास और अनुष्का शेट्टी स्टारर बाहुबली 2 है । ये 2015 में आई बाहुबली फिल्म का सीक्वल था। बाहुबली 2 ने कुल 736 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे नंबर पर है बाहुबली। इस फिल्म ने ना सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि कमाई के मामले में भी आगे रही। 2015 में आई इस फिल्म ने कुल 650 करोड़ की कमाई की थी। तीसरे नंबर पर 2018 में रणबीर कपूर की आई फिल्म संजू है जिसने कुल 586 करोड़ की कमाई की थी।
चौथे नंबर पर आमिर खान की 2016 में आई फिल्म दंगल है जिसने कुल 542 करोड़ की कमाई की थी। पांचवें नंबर पर 2014 में आई आमिर की फिल्म पीके है जिसने कुल 489 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, छठे नंबर पर 2009 में आई आमिर खान की 3 इडियट्स है जिसने कुल 460 करोड़ की कमाई की थी।
इसके बाद सातवें नंबर पर है 2017 में सलमान खान की आई फिल्म टाइगर जिंदा है। इसने कुल 434 करोड़ रुपये की कमाई की थी। आठवें नंबर पर 2015 में आई सलमान खान की बजरंगी भाईजान है। इसने कुल 433 करोड़ रुपये कमाए थे। नौवें नंबर पर 2016 में आई सलमान खान की फिल्म सुल्तान है। इसने कुल 420 करोड़ रुपये कमाए थे। दसवें नंबर की बात करें, तो इस पोजिशन पर दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत है। इसने कुल 386 करोड़ रुपये कमाए थे।