पाकिस्तान के साथ भारत की 27 फरवरी को सुबह भीड़ गया| ये टकराव जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में हो रहा था| इस इलाके से पाकिस्तान ज्यादा दूर नहीं है| इकॉनमिक टाइम्स ने मौके पर तैनात जवानों से बातकर लिखा है कि आखिर ये लड़ाई शुरू कैसे हुई? ईटी की माने तो पाकिस्तान एयर फोर्स के 10 एयरक्राफ्ट नियंत्रण रेखा के पास नज़र आ रहे थे| उनकी मूवमेंट देखकर ऐसा लगा कि वो भारत के सैन्य ठिकानों की तरफ बढ़ रहे थे| अब ऐसे में भारत की तरफ से तुरंत जवाबी कार्रवाई करने का क्विक डिसीजन ले लिया गया| भारत की तरफ से 2 मिग, 21 फाइटर जेट और सुखोई 30 लड़ाकू विमानों से लैस कॉम्बैट एयर लॉन्च किए गए थे जो निगरानी कर रहे थे|
ऐसी रिपोर्ट्स आ रही है कि मिग-21 लेकर गए अभिनंदन ने जब पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ कर रहे एफ-16 विमान का पीछा किया तो पाकिस्तानी जेट एफ-16 पर एक कम दूरी की मिसाइल आर-73 दाग दी| जिसकी वजह से पाकिस्तानी विमान तुरंत ध्वस्त हो गया| वहीँ इस भिड़ंत में अभिनंदन का मिग-21 भी गिर गया| हालाँकि समय रहते अभिनंदन भी पैराशूट से कूद गए हालाँकि जब वे नीचे कूदे तो उन्हें इस बात का अंदाज़ा नहीं हुआ कि वो भारत में कूदे हैं या पाक में?