रानू की बढ़ती लोकप्रियता को देख स्वरकोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने रानू मंडल को ओरिजनल रहने की सलाह दी थी। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा था कि नकल से आप ज्यादा दिन टिक नहीं सकते क्योंकि लम्बे समय तक सफल वही रह पाते हैं जिनकी अपनी पहचान होती है। उनके इस कथन पर अब रानू मंडल ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। ‘तेरी मेरी कहानी’ सांग लांच के दौरान जब रानू से लता मंगेशकर के बयान पर सवाल पूछा गया तो इस पर रानू मंडल ने जवाब देते हुए कहा, ‘मैं बचपन से लता जी के गाने गाते आई हूं। लता जी के गाने मुझे बहुत पसंद हैं। अक्सर लोग मुझसे कहा करते थे कि मेरी आवाज लता जी से मिलती है, मैं अपने आपको इसलिए भाग्यशाली मानती हूं।
इतना ही नहीं रानू मंडल के साथ-साथ हिमेश रेशमिया ने भी लता मंगेशकर के कमेंट पर भी सफाई देते हुए कहा, रानू मंडल पर लता जी के विचारों को गलत समझा गया है। मुझे लगता है कि उन्होंने रानू को ओरिजनल रहने की सलाह दी थी हमें यह देखना होगा कि लता जी ने किस कथन को स्वीकार किया है। जब आप एक दूसरे गायक की नकल करना शुरू करते हैं तो ये आपके खाते में ज्यादा दिन तक नहीं रह सकता। लेकिन एक कलाकार के लिए सबसे जरूरी बात ये है कि वो किसी से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े।