एक्टिंग में शाहिद कपूर से आगे निकले ईशान खट्टर, देखिये बियॉन्ड द क्लाउड्स का ट्रेलर

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी के साथ नहीं बल्कि साउथ इंडियन एक्ट्रेस मालविका मोहनन के साथ हो रहा है ईशान खट्टर का डेब्यू

बियॉन्ड द क्लाउड्स कह रही है अपराध और जूनून की कहानी

शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर की फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है और इस फिल्म में वो जबरदस्त एक्टिंग करते हुए नज़र आ रहे हैं| बहुत समय से वो जाह्नवी कपूर के साथ अपनी फिल्म धड़क को लेकर ख़बरों में बने हुए थे लेकिन उनका बॉलीवुड डेब्यू श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी के साथ नहीं बल्कि मालविका मोहनन नाम की साउथ इंडियन एक्ट्रेस के साथ हो रहा है| शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर अपने करियर की शुरुआत ईरानी निर्देशक माजिद मजीदी की हॉलीवुड फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ के साथ करने जा रहे हैं| हाल में ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है जिसे देखने के बाद सोमवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है और ट्रेलर में मुंबई के धोबीघाट के कई दृश्यों को दिखाया गया है|

ट्रेलर में ईशान की एक्टिंग दमदार है और ऐसा बिलकुल नहीं लग रहा है कि ये उनकी पहली फिल्म है| वहीँ साउथ इंडियन एक्ट्रेस मालविका मोहनन की एक्टिंग देख आप दांतों तले ऊँगली दबा लेंगे| ट्रेलर देखने के बाद यह बात तो साफ़ है कि यह कहानी जूनून और अपराध पर आधारित है| फिल्म का ट्रेलर आपको अंत तक बढ़कर रखता है| और साथ ही साथ यह एक ऐसी कहानी है जो मुंबई के बहुत से लोगों की कहानी कह रही है|

फिल्म में ईशान आमिर जबकि मालविका तारा का किरदार करती हुई नज़र आ रही हैं| यह फिल्म इस साल 23 मार्च को रिलीज होने वाली है| हलांकि इसके बाद ईशान मराठी फिल्म ‘सैराट’ के हिंदी रीमेक ‘धड़क’ में नज़र आयेंगे| इस फिल्म में उनके साथ श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर पहली बार बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं| यह फिल्म करण जौहर की प्रोडक्शन तले बन रही है जिसका निर्देशन शशांक खेतान द्वारा किया जा रहा है| ईशान के लिए ये साल खास होने वाला है क्योंकि उनकी दो फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं| यह फिल्म 6 जुलाई, 2018 को रिलीज होने वाली है|

यहाँ देखिये फिल्म का ट्रेलर-

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।