कंगना रनौत-राजकुमार राव की एक्टिंग के आगे सब पड़े फीके, फिल्म होगी पैसा वसूल या देखना होगा फिजूल, वीडियो

कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या (Judgementall Hai Kya Movie Review) रिलीज हो चुकी है। ऐसे में बबुचक भइया लाए हैं फिल्म रिव्यू। यदि आप भी इस फिल्म को आप भी देखने का मन बना रहे हैं तो एक बार इनको भी सुन लीजिये।

  |     |     |     |   Updated 

जजमेंटल है क्या (Judgementall Hai Kya Movie Review) फिल्म की कहानी कंगना रनौत (बॉबी) के इर्द गिर्द घूम रही है। कंगना की दिमागी हालत खराब है जिसके लिए उसकी दवाई भी चल रही है। कंगना को लगता है कि वो जो भी सोचती है वो सब सच है। कंगना के घर पेईंग गेस्ट बनकर राजकुमार अपनी पत्नी के साथ रहने आते हैं। दोनों ही पति पत्नी के बीच बहुत प्यार है। एक दिन राजकुमार की पत्नी आग में जलकर मर जाती है।

कंगना को लगता है कि ये एक हादसा नहीं बल्कि मर्डर है। कंगना को लगता है कि अपनी पत्नी का मर्डर राजकुमार राव ने ही किया है। जबकि पुलिस के सामने राजकुमार कंगना को पागल बता रहा है। इस बीच कहानी में पता चलता है कि अलग अलग जगहों तीन खून और भी हुए हैं। ये चार खून कंगना ने किए हैं? राजकुमार राव ने किए हैं? या किसी और ने ? जानने के लिए आपको फिल्म देखने जाना होगा।

जजमेंटल है क्या फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद ही लगा था कि कंगना ( Kangana Ranaut) और राजकुमार की फूल ऑन पागलपंती हमें इस फिल्म में देखने को मिलने वाली है लेकिन यकीन मानिए कहानी का ना अगाड़ा है ना ही पिछाडा। कई बार हमने अपना सर इसलिए भी पकड़ लिया कि अब ये सीन कहां से आ गया ? एक सीन देखकर तो हम चौक ही जिसमे कंगना सीता के अवतार में आ जाती हैं ये कहते हुए कि आज की सीता खुद रावड़ को ढूंढेगी और उसका खात्मा करेगी। हालांकि कंगना की इस रामायण में राम नाम का जिक्र तक नहीं था। कई सीन ऐसे भी हैं जो आपको अनावश्यक ही दिखेंगे।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: तृप्ति शर्मा

दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।

tripti.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply