कंगना रनौत के हैंडबैग की कीमत सुनकर आपके पैरों तले खिसक जाएगी जमीन, वीडियो में देखिए शौक-ए-दास्तान

कंगना रनौत हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। जिसमें उन्होंने व्हाइट कलर की पैंट और स्काय ब्लू कलर की शर्ट, ब्राउन कोट में दिखाई दी| कंगना रनौत का ये लुक बहुत ही कैसुअल था लेकिन अगर आपकी नज़र उस बैग पर पहुंची है तो ब्राउन कलर के उस बैग की कीमत आपको दंग कर देगी|

  |     |     |     |   Updated 

zcg9u8AnFqI&feature=youtu.be

कंगना रनौत को बेस्ट एयरपोर्ट लुक के लिए जाना जाता है| रिसेंटली उन्होंने व्हाइट कलर की पैंट और स्काय ब्लू कलर की शर्ट, ब्राउन कोट में दिखाई दी| कंगना रनौत का ये लुक बहुत ही कैसुअल था लेकिन अगर  आपकी नज़र उस बैग पर पहुंची है तो ब्राउन कलर के उस बैग की कीमत आपको दंग कर देगी| कंगना रनौत के इस बैग के बारे में आपको बता दें कि हरमंस विंटेज ब्रिंकिन बैग था| और उसकी कीमत 10 लाख 67 हजार रुपए के आस-पास है| यानि कि कंगना के इस लुक में उनका बैग सबसे महंगी थी|
प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो कंगना को हाल में ही मणिकर्णिका में झाँसी की रानी का किरदार निभाते हुए देखा गया था| इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भारी सफलता मिली है| इस फिल्म से कंगना ने अपना डिरेक्टोरियल डेब्यू किया है| इस फिल्म को लेकर कई सारे विवाद सामने आये थे लेकिन उन्होंने इसे फिल्म को पूरा करने का जिम्मा लिया था|
वहीं आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो कंगना को एकता कपूर की फिल्म मेन्टल है क्या में देखा जाएगा| इस फिल्म में उनके ऑपोज़िट कवींन को स्टार राजकुमार राव के साथ नज़र आने वाली हैं| वहीँ इसके अलावा उन्हें अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म पंगा में भी देखा जाएगा| इन दोनों ही फिल्मों में कंगना का अवतार पहले से बिल्कुल अलग होने वाला है|

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: तृप्ति शर्मा

दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।

tripti.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply