कंगना रनौत ने मीडिया से अपनी आने वाली फिल्म ‘थलाइवी’ पर बातचीत की। विजय के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘थलाइवी’ साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की बायोपिक है। यह फिल्म तमिल और हिंदी, दोनों भाषाओं में बनेगी। इस फिल्म में कंगना रनौत दिवंगत जे. जयललिता का किरदार निभाएंगी।तमिल में यह फिल्म ‘थलाइवी’ और हिंदी में ‘जया’ के नाम से रिलीज होगी।इसके साथ साथ बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने नेशनल अवॉर्ड को लेकर भी अपनी बात रखी।
कंगना रनौत ने मुंबई में अपने जन्मदिन के मौके पर मीडिया से बात करते हुए कई मुद्दों पर खुलकर बात की। कंगना रनौत ने कहा ‘मैं हमेशा से क्षेत्रीय फिल्में करना चाहती थी। जब हम साउथ में जाते हैं तो देखते हैं कि वहां के लोग सिर्फ साउथ की फिल्मों को ज्यादा पसंद करते हैं। साउथ का एक बड़ा हिस्सा हमारी इस इंडस्ट्री से अभिन्न है, इसलिए मैं हमेशा से साउथ में कोई अच्छी फिल्म करना चाहती थी।’
कंगना रनौत ने आगे कहा, ‘मैं अपनी बायोपिक बनाना चाहती थी जिस पर काम भी शुरू हो गया था, लेकिन जब मुझे जयललिता की बायोपिक में काम करने का मौका मिला तो मैंने अपनी बायोपिक का आइडिया छोड़ दिया।’ कंगना रनौत ने दावा करते हुए कहा, ‘पूर्व सीएम जयललिता के संघर्ष और मेरे जीवन के संघर्ष में काफी समानता है, लेकिन उनके जीवन की उपलब्धियां मुझसे बहुत ज्यादा है।’