जेल से बाहर आने के बाद करण ओबेरॉय ने सुनाई आपबीती, किसी महिला से रिलेशन की बात पर कही ये बात

टीवी पर पॉपुलर सीरियल जस्सी जैसी कोई नहीं (Jassi Jaisi Koi Nahi) का हिस्सा रह चुके एक्टर करण ओबेरॉय (Karan Oberoi) को रेप के झूठे केस में बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। जेल से बाहर आने के बाद एक्टर ने अपनी बात खुलकर रखी है।

  |     |     |     |   Updated 

जस्सी जैसी कोई नहीं, अभिमान, अंताक्षरी जैसे शोज़ का हिस्सा रह चुके सिंगर-एक्टर करण ओबेरॉय को रेप केस में बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। उनपर  रेप और ब्लैकमेलिंग का झूठा आरोप लगा था| केस करने वाली महिला को झूठे आरोप लगाने के चलते अरेस्ट कर लिया गया है। जेल से लौटे के बाद करण ने मीडिया में अपनी आपबीती बताई है कि किस तरह जेल में कैदियों के साथ जानवरों से भी बद्तर व्यवहार किया जाता है|

बॉलीवुड भास्कर को दिए इंटरव्यू में करण ओबेरॉय ने बताया ‘मुझे पहली मंजिल पर एक ऐसे बैरक में रखा गया था, जिसमें पहले से ही 92 कैदी मौजूद थे। उस बैरक के गेट को सिर्फ कुछ घंटों के लिए खुला रखा जाता था, ताकि कैदी थोड़ा चल फिर सकें। हमें धूप देखने की भी इजाजत नहीं थी। वहां का टॉयलेट किसी नाले से कम नहीं था। कैदियों के साथ जानवरों जैसा व्यवहार किया जाता है। खाना इतना खराब कि उसे कोई नहीं खा सकता था। कई दिनों तक मैं भूखा रहता था।”

यही नहीं अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए करण ने बताया कि उन्होंने रो-रोकर अपनी हर रात निकाली थी| “हर रात मैंने जेल में रोकर निकाली। मैं अपना पूरा समय किताबें पढ़ने और लिखने में बिताता था। मैंने अपनी जिंदगी का सबसे बुरा वक्त उस जेल में बिताया है। चाहे कितने भी साल क्यों ना बीत जाएं, इस बुरे अनुभव को कभी नहीं भुला पाऊंगा। इससे बाहर आने में ना जाने कितने साल लग जाएंगे।”

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: तृप्ति शर्मा

दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।

tripti.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

Leave a Reply