देसी घी के इस्तेमाल से आप भी पा सकती हैं करीना कपूर जैसी बेदाग सुंदरता, तो बस अब झटपट कर लीजिए ये 6 काम

घी (Ghee Beauty Benefits) से आप करीना कपूर (Kareena Kapoor) जैसी खूबसूरती पा सकती हैं। इससे आप डार्क सर्कल से लेकर झुर्रियों तो दूर होगी ही साथ ही आपको मिलेंगी बेदाग स्कीन, जानिए इसके ऐसे ही कुछ फायदों के बारे में (Desi Ghee for Skin Problems)

ताकत के लिए और खाने के साथ आपने घी (Ghee Beauty Benefits) काफी खाया होगा। सभी के किचन में मौजूद रहने वाला घी सेहत के साथ आपकी खूबसूरती (Beauty Tips) को भी बढ़ने में मदद करता है।

जी हां, इससे आप डार्क सर्कल से लेकर झुर्रियों तक, कई परेशानी दूर कर सकती हैं और करीना कपूर (Kareena Kapoor) जैसी खूबसूरत और निखरी त्वचा पा सकती हैं। जानिए इसके ब्यूटी बेनिफिट के बारे में।

1. आप भी त्वचा के रूखेपन से परेशान हैं, तो हफ्ते में 2-3 बार समान मात्रा में घी और पानी मिलाकर चेहरे का मसाज करें। दो मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा सोने से पहले करें।

2. चेहरे के दाग-धब्बे खत्म करने के लिए सोने से पहले हर रोज चेहरा धोकर घी की एक पतली सी लेयर लगाएं। सुबह इसे धो लें। इसके नियमित इस्तेमाल से कुछ ही वक्त में आपकी त्वचा बनेगी बेदाग।

3. चेहरे पर निखार लाने के लिए घी की मदद से एक आसान पेस्ट बनाएं। इसके लिए समान मात्रा में कच्चा दूध, बेसन और घी मिलाकर चेहरे पर लगाएं। सूख जाने पर गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करें।

4. इससे आप फटे होंठों और एड़ियों से भी राहत पाकर उन्हें बना सकती हैं कोमल और फूलों सी मुलायम। रोज रात में सोने से पहले होंठों पर घी की एक पतली लेयर लगाएं। वहीं, एड़ियों के लिए पैर अच्छी तरह साफ करके घी की पतली लेयर लगाएं और पैरों को ढककर सो जाएं।

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।