अमिताभ बच्चन का फेमस क्विज गेम रियल्टी शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 11) को इस सीजन का अपना पहला करोड़पति मिल गया है। बिहार के जहानाबाद में रहने वाले सरल और मृदुभाषी सोनज राज (Sanoj Raj) 1 करोड़ रुपये जीतने वाले पहले प्रतिभागी बन चुके हैं। दिल्ली में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे सनोज बेहद धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ हॉट सीट पर बैठे। वहीं दिलचस्पी के साथ खेल में आगे बढ़ते हुए सनोज 7 करोड़ रूपये जितने से चूक गए।
सनोज राज जिस सवाल का जवाब देकर एक करोड़ रुपये का इनाम जीते वो सवाल ये था कि भारत के किस मुख्य न्यायाधीश के पिता भारत के एक राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे? इस सवाल पर अपनी आखिरी लाइफलाइन ‘आस्क दि एक्सपर्ट’ का इस्तेमाल करके उन्होंने सही जवाब जस्टिस रंजन गोगोई उत्तर दिया। हालांकि सनोज 7 करोड़ रुपये के सवाल का सही जवाब देने से चूक गए।
वहीं, जैकपॉट सवाल की बात करें, तो ये सवाल क्रिकेट से जुड़ा हुआ था। इसमें पूछा गया था कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन ने किस भारतीय गेंदबाज की बॉल पर एक रन बनाकर प्रथम श्रेणी का अपना 100वां शतक पूरा किया था? इसके ऑप्शन थे बका जिलानी, सी रंगचारी, गोगुमल किशन चंद और कंवर राय सिंह। सनोज इस सवाल का जवाब नहीं जानते थे, लिहाजा उन्होंने गेम से क्विट करना ही बेहतर समझा। आपको बता दें कि सनोज आईपीएस बनाना चाहते हैं और इसकी तैयारी कर रहे हैं।