KGF Song Gali Gali: मौनी रॉय ने जबरदस्त डांस से स्टेज पर लगाई आग, पुराने गाने में डाली नई जान

KGF: Gali Gali Video Song में Mouni Roy के लटके झटके देखकर हो जाएंगे उनके इस अंदाज़ के दीवाने

  |     |     |     |   Updated 
KGF Song Gali Gali: मौनी रॉय ने जबरदस्त डांस से स्टेज पर लगाई आग, पुराने गाने में डाली नई जान
KGF: Gali Gali Video Song में Mouni Roy के लटके झटके देखकर हो जाएंगे उनके इस अंदाज़ के दीवाने

पिछले काफी समय से फैंस को के. जी.एफ (KGF)  के गाने “गली गली ” (Gali Gali)  का इंतज़ार था और अब उनका ये इंतज़ार खत्म हो चूका है| के. जी.एफ का यह धमाकेदार आइटम नंबर अब युट्यूब पर रिलीज़ हो गया है| ‘गली गली’ गाने में मौनी रॉय का कातिलाना अंदाज और सेक्सी मूव्स देख कर एक बार को आपकी धड़कने बढ़ जाएंगी| इस गाने में मौनी रॉय के साथ सुपरस्टार यश कुमार भी दिखाई दे रहे है।

मौनी के साथ यश कुमार भी गली गली आइटम नंबर पर एक साथ थिरकते हुए नजर आ रहे है| हाल में ही रिलीज हुए गाने में मौनी के तीन अलग-अलग लुक को देखा जा सकता है जिसमें मौनी रॉय बेहद ही खूबसूरत लग रही है| बता दें, पिछले दिनों इस गाने की शूटिंग मुंबई के गोरेगांव में हुई थी। तब से ही यह गाना खासा सुर्खियों में बना हुआ है।

गाना देखने के बाद आपको समझ में आ ही गया होगा की रिलीज हुआ गाना पार्टी ट्रैक है। इस आइटम नंबर को तनिष्क बागची ने रीक्रिएट किया है। यह गाना साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म ‘त्रिदेव’ का है। 1989 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में संगीता बिजलानी और जैकी श्रॉफ ने अपने डांस से धूम मचा दी थी। अब इस गाने को ‘केजीएफ’ में फिर से रीक्रिएट किया जाएगा जिसमें मौनी रॉय अपने लटके झटके दिखाते हुए नज़र आएंगी।

View this post on Instagram

5 6 7 8 💃🏻

A post shared by mon (@imouniroy) on

एक्सेल एंटरटेनमेंट की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना ‘केजीएफ’ कर्नाटक के कोलार गोल्ड फील्ड के बैकग्राउंड पर आधारित है।केजीएफ में रॉकी (यश) की कहानी दिखाई जाएगी, जिसका उद्देश्य दुनिया और सोने की खान जीतना है।केजीएफ एक पीरियड ड्रामा है जिसमें सोने की खनन और कर्नाटक के कोलार क्षेत्र में राज करने वाले माफिया के इतिहास से जुड़ी मज़ेदार कहानी दिखाई जाएगी।

इस कन्नड़ फिल्म को तमिल, तेलुगू, मलयालम, हिंदी और कन्नड़ पांच अलग-अलग भाषाओं में बनाया गया है। केजीएफ की स्वर्ण खानों के क्षेत्र में स्थापित, फिल्म में कोलार गोल्ड फील्ड की वृद्धि और सफ़र दिखाया जाएगा।

यश, श्रीनिधि शेट्टी, राम्या कृष्ण, अनंत नाग, जॉन कोककेन, अच्युथ राव द्वारा अभिनीत, केजीएफ प्रशांत नील द्वारा निर्देशित है और होमबेल फिल्म्स प्रोडक्शन की फ़िल्म है। विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित केजीएफ के लिए राइल बसरूर ने संगीत बनाया है।केजीएफ एक्सेल एंटरटेनमेंट की पहली कन्नड़ फ़िल्म है और यह प्रोडक्शन हाउस इस तरह की मेगा प्रोजेक्ट से पहली बार जुड़ा है|

यह पीरियड ड्रामा 70 के दशक के कार्यकाल पर आधारित है और इसे दो पार्ट्स में बनाया जाएगा। इनमें से पहले पार्ट का टाइटल केजीएफ चैप्टर 1 होगा जो 21 दिसंबर 2018 को रिलीज होने जा रही है|

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags:

Leave a Reply