खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने मनोज तिवारी का चुनाव प्रचार बड़े ही जोरो शोरो से किया। ऐसे में खेसारी लाल यादव को लेकर सवाल ये उठ रहा था कि उन्होंने दिनेश लाल यादव, रवि किशन का चुनाव प्रचार क्यों नहीं किया। ऐसे में जब हमने उनसे ये सवाल किया की आपने मनोज तिवारी का प्रचार किया। क्या आपने बीजेपी का समर्थन किया ? तो इस पर खेसारी लाल यादव ने कहा..
देखिए मै एक कलाकार के लिए प्रचार करने दिल्ली गया था। मनोह भइया के लिए गया था ,मनोज भइया में बहुत कुछ किया है मेरा लिए। मै खाने कमाने आया था तो उन्ही के घर पर रुका था। वहीं से मैंने स्ट्रगल तक किया। जहाँ व्यक्तिगत रिलेशन आते हैं वहां पैसा कौड़ी नहीं देखा जाता। मुझे लगता है कि एक पूर्वांचल का बेटा दिल्ली का मुख्यमंत्री बनेगा। हमे उनका साथ देना चाहिए।
आगे जब हमने उनसे पूछा की आपने निरहुआ और रवि किशन का प्रचार क्यों नहीं किया ? तो इस पर उन्होंने कहा उन लोगों ने मुझे नहीं बुलाया। हो सकता है मै उनकी जरुरत नहीं हूं। रवि भइया का कोई कॉल नहीं आया मुझे। हाँ मुझे दिनेश भइया का कॉल आया था पर उस समय मेरी सभा मनोज भइया के लिए लग चुकी थी। मेरे और मनोज भइया के पोस्टर तक छप चुके थे। मैंने दिनेश भइया से बोला कि मै क्या करूँ, भइया बोले कि बाबू तब रहने दो आने को तुम नहीं आ पाओगे। तो जिसने भी बुलाया वहां मै गया। खुद से तो मै कहीं भी नहीं ना पहुंच सकता ना।