अभिनेता और सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जी की बायोपिक भोजपुरी में बनाना चाहते है। इस खबर को लेकर जब खेसारी लाल यादव (Khesari Lal yadav) से सवाल पूछा गया तो बड़े ही दिलचस्प अंदाज में हिंदी रश डॉट कॉम से बात करते हुए अभिनेता ने बताया कि वे पीएम की जीवनी पर बन रही फिल्म में काम करना चाहते हैं या नहीं ? खेसारी लाल यादव के साथ इस सवाल-जवाब में हमें तो बहुत मजा आया आप भी यहां देखिए
सवाल – आपको मौका मिलता है प्रधानमंत्री की भोजपुरी बायोपिक में तो क्या आप मोदी जी का किरदार निभाना चाहेंगे ?
खेसारी लाल यादव – जी,में एक गरीब किसान का बेटा हूं, अपनी मिटटी में खुश हूं, मैं एक किसान का किरदार निभाना चाहूँगा। रवि किशन जी हमारे आदर्श है। प्रधानमंत्री मोदी (PM.Narendra Modi) जी की बायोपिक बना रहे हैअच्छी बात है लेकिन हमारी मिटटी से कई व्यक्तित्व है जो बहुत ऊपर तक गए है हमारे डॉ.राजेंद्र प्रसाद (Dr.Rajendra Prasad), भिखारी ठाकुर जैसी हस्तिया मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ है इन महारथियो पर बायोपिक बने तो में जरूर काम करना चाहूँगा।
सवाल – आप कहानी की खोज मे है और प्रोडूसर भी हैं तो आप ही क्यों नहीं बना लेते इन हस्तियों पर बायोपिक ?
खेसारी लाल यादव – जी ,बिलकुल बनेगी शुरुआत तो हो गई है ,फिलहाल घर परिवार से जुड़ी कहानी लेकर आ रहा हूँ।अपना काम कर रहा हु और ऐसे संदेश को दुनिया के सामने लेकर आने की कोशिश रहेगी जिससे दुनिया दूर जा रही है।