VIDEO: अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म का नया गाना सुनकर जम जाएगी भावनाओं की ‘कुल्फी’

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर का इमोशनल अंदाज़ देखिये 102 नॉट ऑउट का ये गाना

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर का इमोशनल अंदाज़ देखिये 102 नॉट ऑउट का ये गाना

औलाद अगर नालायक हो जाए तो उसे भूल जाना चाहिए सिर्फ उसका बचपन याद रखना चाहिए…कुछ इस तरह शुरू होती हैं ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म 102 नॉट आउट का नया गाना जिसका नाम है कुल्फी| हाल में ही फिल्म का एक नया गाना रिलीज़ किया गया है| कुल्फ़ी नाम का ये गाना अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर के रिश्तों के इमोशंस को दिखाने की कोशिश करता हुआ नज़र आ रहा है| यह गाना करीब ढाई मिनट का है| इस गाने को सोनू निगम ने ओनी आवाज़ दी है और सौम्य जोशी के लिखे इस गाने को सलीम सुलेमान ने कम्पोज़ किया है। यहाँ देखिये ये गाना-

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी पूरी 27 साल के बाद परदे पर नजर आएगी। फिल्म अमर अकबर एंथनी में दोनों एक दूसरे के बिछड़े हुए भाई बने थे वहीं दूसरी ओर अब इस फिल्म में अमिताभ और ऋषि बाप-बेटे के रूप में नजर आने वाले हैं।

ओह माय गॉड के डायरेक्टर उमेश शुक्ला की यह फ‍िल्‍म एक फेमिली ड्रामा है। इस फॅमिली ड्रामा फिल्म में अमिताभ बच्चन 102 साल के बुजुर्ग का किरदार निभा रहे हैं। वही फिल्म में वह पृथ्वी पर सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं। जबकि 102 नॉट आउट इस फिल्म में ऋषि कपूर ने अमिताभ बच्चन के 75 साल के बेटे का किरदार निभाया है। हालाँकि, अमिताभ एक ऐसे बाप के किरदार में है जो अपने बेटे को वृद्धाश्रम भेजने की तैयारी में है।

इस फिल्म के ट्रेलर देखने में तो काफी मजेदार और कॉमेडी से भरपूर नजर आ रहा है। जैसा की ट्रेलर में अमिताभ और ऋषि अपने बुढ़ापे को एन्जॉय करते नजर आ रहे है। इतना ही नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन मस्ती में बाजा बजाते हुए नाच गाना कर रहे है। साथ ही बारिश का भी मजा ले रहे है। जबकि ऋषि कपूर अपनी उम्र और सेहत को देखकर योगा करते हुए नजर आ रहे है। अपने बेटे के चेहरे पर स्माइल लाने के लिए वह कभी उसके साथ हंसी मजाक करता है तो कभी मरी हुई पत्नी को चिट्ठी लिखने के लिए उकसाता है।

ट्रेलर में एक बाप और बेटे की खूबसूरत लव स्टोरी को बड़े ही अनोखे अंदाज में ट्रेलर द्वारा प्रदर्शित किया गया है। आपको बता दें कि इस फिल्म के काम के साथ ही अमिताभ बच्चन आमिर खान की मेगा प्रोजेक्ट ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ पर काम कर रहे हैं।

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।