जब-जब भारत की राजनीति का जिक्र होगा, तब-तब साल 2019 जरूर याद किया जाएगा। इस ऐतिहासिक साल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने वह कमाल किया, जिसकी उम्मीद शायद बीजेपी नेताओं को भी नहीं रही होगी। लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019 Result) के नतीजों से धुंध लगभग साफ हो चुकी है और एक बार फिर बीजेपी देश में सरकार बनाने जा रही है। नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, लेकिन क्या यह जीत बीजेपी की कही जाएगी या फिर इसका पूरा श्रेय चौकीदार नरेंद्र मोदी को जाएगा।
जाहिर है इस सवाल का जवाब खुद नरेंद्र मोदी ही हैं। नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) आम चुनाव में करीब 342 सीटें पाता दिख रहा है और बीजेपी खुद साल 2014 के अपने रिकॉर्ड को तोड़ती नजर आ रही है। उस साल बीजेपी को 282 सीटें मिली थीं। इस बार बीजेपी 300 का आंकड़ा पार करती नजर आ रही है। इस रिकॉर्ड के साथ-साथ नरेंद्र मोदी एक और शानदार रिकॉर्ड बनाते नजर आ रहे हैं, जो आजाद भारत के इतिहास में अभी तक कोई पार्टी नहीं बना पाई है, यहां तक कि देश पर सबसे ज्यादा राज करने वाली पार्टी कांग्रेस भी नहीं। यह रिकॉर्ड है वोट शेयर का।