लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Election Result 2019) के परिणाम अब आ चूका है| ऐसे में ना सिर्फ पुरे देश को बल्कि फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे कलाकारों को भी नयी सरकार से बहुत ही उम्मीदें हैं| ऐसे में Hindi Rush.Com को दिए एक्सक्लूसिव बयान में हमने कुछ टीवी एक्टर्स से नई सरकार से अपनी उम्मीदों और टीवी इंडस्ट्री में जरुरी बदलाव लाये जाने पर खुल कर बातचीत की|
जन हमने डेलनाज़ ईरानी से पूछा की आप नै सरकार से क्या चाहती हैं तो इस पर उन्होंने कहा देश के नागरिक के रूप में, मैं एक बहुत ही शांत भारत की तरफ देख रही हूँ| हर कोई आता है और कई चीजों का वादा करता है, लेकिन कोई भी इसे पूरा नहीं करता है, हालांकि मैं एक बहुत ही शांतिपूर्ण देश की आशा कर रही हूं। मैं यह कहना चाहती हूँ कि, लोगों के बीच कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए, नियम सभी के लिए समान होना चाहिए, चाहें अमीर हो या गरीब इससे भारत एक बेहतरीन देश बनेगा जहां लोग बिना किसी भेदभाव के एक शांतिपूर्ण जीवन जी सकेंगे| नई सरकार से उम्मीदें बहुत अधिक हैं, लेकिन मैं बस कहना चाहूंगी कि मेरा देश एक ऐसा स्थान होना चाहिए जहां लोग आएं तो कहें कि यह रहने के लिए बहुत शांतिपूर्ण देश है| मुझे नहीं पता कि यह कब होने वाला है?
आगे अर्शी खान ने अपनी बात रखते हुए कहा मैं यही नियम बनवाना चाहूंगी कि जितने भी आर्टिस्ट हैं जो अपने बच्चों को लांच करते हैं इसपर बैन लग जाना चाहिए| क्योंकि जो सही आर्टिस्ट होते हैं बड़े आर्टिस्ट होते हैं जिनको सही मायने में एक्टिंग आती है उनको काम मिलना चाहिए नाकि उन्हें जो अपने माँ-बाप के नाम पर बड़ी-बड़ी फिल्में कर लेते हैं और करण जौहर (Karan Johar) जैसा डायरेक्टर उन्हें लांच कर देते है या बड़े प्रोडक्शन हाउस उन्हें लांच कर देते हैं तो प्लीज़ इस बात पर रोक लगाइये| क्योंकि इसकी वजह से बहुत से ऐसे आर्टिस्ट को स्क्रीन पर आने का मौका नहीं मिलता है हालाँकि वो बहुत ही ज्यादा टैलेंटेड होते हैं|