Lok Sabha 2019: सनी देओल, उर्मिला मातोंडकर और स्मृति ईरानी समेत इस चुनाव में किसने मारी बाजी और कौन हारा

लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Election Results 2019) अब आ चुका है और नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अगुवाई में BJP ने भारी अंतर से जीत बनाई है| आइये इस वीडियो में हम आपको बताते हैं कि कौन-कौन सा बॉलीवुड एक्टर इस चुनाव में जीता है और कौन हारा है? बता दें इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल थे। यहां देखिए पूरी लिस्ट।

अभिनेता प्रकाश राज (Prakash Raj) ने कुछ देर पहले एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि उनके मुंह पर जोरदार तमाचा पड़ा है। दरअसल अभिनेता बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट (Bangalore Central Lok Sabha Seat) से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे थे। वोटों की गिनती जारी है और उनके इस ट्वीट से माना जा रहा है कि बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवारों से बहुत ज्यादा पिछड़ने के बाद उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है। इस सीट पर कांग्रेस के रिजवान अरशद (Rizwan Arshad Congress) सबसे आगे हैं। बीजेपी के पीसी मोहन (PC Mohan BJP) दूसरे नंबर पर हैं।

बिहार की सबसे चर्चित लोकसभा सीट पटना साहिब (Patna Sahib Lok Sabha Seat) से बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad Election Result) ने कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha Election Result) को 284657 वोटों से हरा दिया।   रविशंकर प्रसाद को को  604956 वोट मिले। वहीं उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा को  321840 वोट मिले। यानी चुनाव के इस परिणाम से साफ हो गया कि ‘शॉटगन’ को इस बार पटना साहिब की जनता ने नकार दिया है और रविशंकर प्रसाद यहां के अगले सांसद होंगे।

लोकसभा चुनाव 2019 में बॉलीवुड एक्टर रहे और उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राज बब्बर(Raj Babbar) को  फतेहपुर सीकरी (FatehPur Sikri) से करारी हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें भाजपा के उम्मीदवार राजकुमार चाहर (Raj Kumar Chahar) ने 482610 वोट से हराया। राज बब्बर को मात्र 169788 वोट मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी को 656718 वोट मिले।

गौरतलब हो कि ये एक्टर उत्तर प्रदेश क्रांगेस कमेटी के प्रेसीडेंट भी हैं। आपको बता दें कि 2009 में फतेहपुर की सीट बनी थी। इस बार फतेहपुर की सीट पर बीजेपी, बासपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। यहां चुनाव के दूसरे चरण के दौरान यानि 18 अप्रैल को वोटिंग हुई थी जिसमें लगभग 60 प्रतिशत मतदान हुआ था।

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।