कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म ‘लुका छुपी’ की 10 फनी मिस्टेक्स, जो आपने अभी तक नहीं की होगी नोटिस

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘लुका छुपी’ एक मार्च को रिलीज हो गई है। फिल्म बॉक्सऑफिस पर अच्छा बिज़नेस कर रही है फिल्म में कार्तिक आर्यन-कृति सेनन की केमेस्ट्री भी काफी पसंद की जा रही है। लेकिन डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर ने फिल्म में कुछ फनी गलतियां कर दी है। जो हमारी नजरों से बची नहीं। यहां हम आपको फिल्म लुका-छुपी की 10 फनी मिस्टेक के बारे में बताएंगे।

 सबसे पहले हम बात करते हैं गुड्ड यानि कार्तिक आर्यन और रश्मि यानि कृति सेनन के शादी वाले सीन की। इस सीन में कार्तिक आर्यन- कृति सेनन दुल्हा-दुल्हन के आउटफिट में आ रहे हैं, वहीं कैमरामेन उनको सामने से शूट कर रहा है। इसमें कैमरे की चार्जिंग 239 मिनट की दिखा रहा है लेकिन दो सेकंड में कैमरे की चार्जिंग 237 मिनट की दिखाई देती है। जिस हिसाब से कैमरे की चार्जिंग खत्म हो रही है, उस हिसाब से कैमरा चार मिनट ही चलने वाला था।

शादी के इसी सीन में नेम बोर्ड पर गुड्डु वेड्स रश्मि लिखा हुआ है। इस बोर्ड में कृति सेनन का नाम तो ठीक लिखा है लेकिन गुड्डु का रियल नाम विनोद शुक्ला है। ऐसे में उनका निक नेम गुड्डु लिखना ठीक नहीं है। क्योंकि शादी के कार्ड पर कभी निक नेम  नहीं लिखवाया जाता है।

फिल्म के एक सीन में गुड्डु और रश्मि बैठकर रेड वाइन पीते हैं। उनके आस-पास कई सारी मोमबत्तियां जल रही हैं। इन दोनों के पीछे एक टेबल हैं इसमें पांच मोमबत्तियां जलती हुई दिखाई दे रही हैं, लेकिन जैसे की कैमरे का एंगल बदलता है, तब टेबल पर जल रही कैंडल की संख्या लगभग डबल हो जाती है।

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।