बाघी २ के एक्शन सीन हुए लिक, टाइगर श्रॉफ के धमाकेदार मूव्स

टाइगर श्रॉफ के बाघी २ के एक्शन सीन्स

टाइगर श्रॉफ के बाघी २ के एक्शन सीन्स

टाइगर श्रॉफ के एक्शन मूव्स और बॉडी का हर कोई दीवाना है। हीरोपंती और बाघी में टाइगर श्रॉफ के एक्शन सीन्स को देखकर उनकी फैन फॉलोविंग बहुत ज्यादा बढ़ गई है। बता दे कि, जब से फिल्म ‘बागी 2’ का ट्रेलर आया है दर्शक इसके एक्शन सीन्स को देखकर बहुत उत्सुक हो रहे हैं। अलग ही लेवल का एक्शन फिल्म में दिखाया जाना है। ट्रेलर में तो सिर्फ 25 प्रतिशत ही एक्शन है, यह जानकर दर्शक चौंक रहे हैं कि आखिर फिल्म में कितना धमाका होगा। हालांकि टाइगर ने इसके लिए कड़ी मेहनत की है। वे एक मार्शल आर्ट एक्सपर्ट भी हैं।

इसी बीच फिल्म मेकर्स द्वारा इस फिल्म का मेकिंग वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में टाइगर ने किस तरह से एक्शन सीन्स किए हैं यह दिखाया गया है। बता दें, टाइगर के इस वीडियो को इस फिल्म के रिलीज होने से कुछ वक्त पहले ही शेयर किया है। फिल्म के इस मेकिंग वीडियो में टाइगर के एक्शन्स को आप काफी पसंद करने वाले हैं।

फिल्म के इस मेकिंग वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि टाइगर ने इन सीन्स के लिए काफी प्रेक्टिस और मेहनत की है। उन्होंने अपने स्टंट्स को खुद परफॉर्म किया यह भी साफ नजर आ रहा है। इतना ही नहीं फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान भी इस दौरान पूरी तरग से टाइगर को गाइड करते हुए नजर आए। वहीं टाइगर ने भी किसी तरह की कसर नहीं छोड़ी। वीडियो में आप टाइगर को किक्स की, लॉन्ग जम्प की प्रेक्टिस करते हुए देखेंगे। इस वीडियो को देखने के बाद आपकी भी फिल्म देखने की बेसब्री और बड़ जाएगी।

इस बार फिल्म में हेलीकॉप्टर के साथ स्टंट करते नजर आयेंगे लेकिन आपको यह जान कर हैरानी होगी कि इतने खतरनाक स्टंट करने वाले टाइगर को भी ऐसी चीजों से डर लगता है, जिसका आप अनुमान भी नहीं लगा सकते। जी हां, टाइगर ने स्वीकारा है कि उन्हें सांप और जानवरों से काफी डर लगता है। इस फिल्म की शूटिंग जब थाईलेंड के जंगलों में कर रहे थे और वहां अचानक सांप नजर आने लगते थे तो वह काफी डर जाते थे। टाइगर कहते हैं कि उन्हें सांप, छिपकली, बिच्छू और जंगली जानवरों से काफी डर लगता है और ये चीजें जब सामने आ जाती हैं तो फिर वह कुछ भी कर पाने की स्थिति में नहीं रहते हैं।

 

मनीषा वतारे :Journalist. Perennially hungry for entertainment. Carefully listens to everything that start with "so, last night...". Currently making web more entertaining place.