गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर राष्ट्रपति सहित इन हस्तियों ने यूं जताया शोक देखिए पूरा वीडियो

63 साल के मनोहर पर्रिकर लंबे वक्त से कैंसर से पीड़ित थे। जिसके बाद गोवा सहित दिल्ली, मुंबई और न्यू यॉर्क में उनका इलाज चला। बावजूद इसके उनकी हालत में कोई खास सुधार देखने नहीं मिला। उनके देहांत पर राष्ट्रपति से लेकर कई बड़े नेता, बॉलीवुड कलाकार और खेल से जुड़ी हस्तियों तक ने शोक जताया है।

  |     |     |     |   Published 
63 साल के मनोहर पर्रिकर कैंसर से पीड़ित थे। फरवरी 2018 में उनकी इस बीमारी का पता चला था जिसके बाद गोवा सहित दिल्ली, मुंबई और न्यू यॉर्क में उनका इलाज चला। बावजूद इसके उनकी हालत में कोई खास सुधार देखने नहीं मिला। उनके देहांत पर राष्ट्रपति से लेकर कई बड़े नेता, बॉलीवुड कलाकार और खेल से जुड़ी हस्तियों तक ने शोक जताया है। आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले ही कैंसर दिवस पर पर्रिकर जी ने कहा था कि मानव मस्तिष्क किसी भी बीमारी पर जीत पा सकता है।

अमित शाह ने इस खबर पर शोक जताते हुए कहा, ‘बीजेपी पर्रिकर जी के परिवार के साथ है। मैं करोड़ों बीजेपी कार्यकर्ता और गोवा के लोग जो उनकी फैमिली की तरह थे सबकी तरफ से शोक व्यक्त करता हूं। भगवान उनके परिवार को इससे उबरने की शक्ति दे। ओम शांति।

वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक जताते हुए कहा, ‘मनोहर पर्रिकर के निधन की खबर सुनकर काफी दुख हुआ। वो एकता और जनता के लिए काम को लेकर तत्परता की मिसाल थे। गोवा के लोगों और भारत देश के लिए उनका योगदान कभी नहीं भूला जाएगा।’

वीरेंद्र सहवाग ने इस बारे में ट्वीट करके कहा, ‘मनोहर पर्रिकर जी के जाने का काफी दुख है। ओम शांति।’

राहुल गांधी ने भी इस खबर पर दुख जताया और कहा, ‘ मैं मनोहर पर्रिकर जी के जाने से काफी दुखी हूं, जो एक साल से पूरे साहस के साथ इस बीमारी से लड़ रहे थे। वो गोवा के बेटे थे जिन्हें हमारी पार्टी भी पूरी इज्जत देती है। इस दुख की घड़ी में मेरी सहानुभूति उनके परिवारवालों के साथ है।’

इसके अलावा बॉलीवुड के सितारों ने भी ट्वीट कर उनके जाने का दुःख मनाया| यहां देखिये उनका क्या कहना है ?

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: तृप्ति शर्मा

दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।

tripti.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , ,

Leave a Reply