अमित शाह ने इस खबर पर शोक जताते हुए कहा, ‘बीजेपी पर्रिकर जी के परिवार के साथ है। मैं करोड़ों बीजेपी कार्यकर्ता और गोवा के लोग जो उनकी फैमिली की तरह थे सबकी तरफ से शोक व्यक्त करता हूं। भगवान उनके परिवार को इससे उबरने की शक्ति दे। ओम शांति।
वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक जताते हुए कहा, ‘मनोहर पर्रिकर के निधन की खबर सुनकर काफी दुख हुआ। वो एकता और जनता के लिए काम को लेकर तत्परता की मिसाल थे। गोवा के लोगों और भारत देश के लिए उनका योगदान कभी नहीं भूला जाएगा।’
वीरेंद्र सहवाग ने इस बारे में ट्वीट करके कहा, ‘मनोहर पर्रिकर जी के जाने का काफी दुख है। ओम शांति।’
राहुल गांधी ने भी इस खबर पर दुख जताया और कहा, ‘ मैं मनोहर पर्रिकर जी के जाने से काफी दुखी हूं, जो एक साल से पूरे साहस के साथ इस बीमारी से लड़ रहे थे। वो गोवा के बेटे थे जिन्हें हमारी पार्टी भी पूरी इज्जत देती है। इस दुख की घड़ी में मेरी सहानुभूति उनके परिवारवालों के साथ है।’