Mission Mangal vs Batla House: अक्षय की मिशन मंगल पर भारी पड़ी जॉन की बाटला हाउस, दोनों में कौन है पैसा वसूल

इस हफ्ते एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म बाटला हाउस (Batla House) रिलीज हुई है। यहां जानिए किस फिल्म को देखना होगा पैसा वसूल और कौन होगी फिजूल।

हर हफ्ते लोगों का एंटरटेनमेंट करने लिए कई फिल्में रिलीज होती हैं। इस बार तो एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म बाटला हाउस (Batla House)बड़े पर्दे पर एक साथ रिलीज हुई हैं। अब आप यदि इन दिनों फिल्मों में से किसी एक को देखने को प्लान बनाने जा रहे हैं तो इसमें क्यों न हम आपकी थोड़ी सी मदद कर दें और आपको ये बता दें कि दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म है पैसा वसूल और किसे देखना होगा फिजूल।

बाटला हाउस (Batla House)

सबसे पहले चलिए बात करते हैं फिल्म बाटला हाउस की। फिल्म निर्देशक निखिल आडवाणी की फिल्म बाटला हाउस की कहानी एक इनकाउंटर केस के आसपास घूमती है। फिल्म में जॉन अब्राह्म का नाम संजीव कुमार यादव होता है, जोकि केके ( रवि किशन ) और अपनी टीम के साथ बाटला हाउस में मौजूद एल-18 नंबर की एक बल्डिंग की तीसरी मंजिल पर पहुंचते हैं। इसके बाद फिल्म में फुल एक्शन दिखाया जाता है। पुलिस और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ होती है और उसमें दो आतंकी मर गिराए जाते हैं। एक आतंकी उस मुठभेड़ में से बचकर चला जाता है, लेकिन संजीव कुमार औऱ उनकी टीम के उठाए गए इस कदम पर कुछ लोग सवाल उठाना शुरु कर देते हैं और इस इनकाउंटर को फर्जी करार देते हैं। इन सब परिस्थिति में संजीव कुमार कैसे खुद को बेकसूर बताते है इसी पूरी कहानी को लोगों के सामने पेश किया गया है।

मिशल मंगल (Mission Mangal)

मिशन मंगल की कहानी इसरो के एक प्रोजेक्ट मार्स ओरबिटर मिशन पर आधारित है। फिल्म के जरिए उन वैज्ञानिकों की मेहनत, उम्मीदों और विश्वास को दिखाया गया है, जिसने भारत देश को एक अलग ही दर्जा दिलाने में मदद की। काफी सारी परेशानी आने के बाद भी हर चीजों का सामना पूरे विश्वास के साथ उन्होंने किया। इतना ही नहीं फिल्म में होम साइंस का इस्तेमाल टीम को बचाने और अंतरिक्ष-विज्ञान के जटिल मुद्दों को समझाने के लिए करते हुए दिखाया गया है। फिल्म में आपको अक्षय कुमार के साथ-साथ विद्या बालन, तापसी पन्नू और सानोक्षी सिन्हा जैसे कई बड़े स्टार्स भी एक नजर आएंगे। जोकि फिल्म में आपको कभी हंसाने, तो कभी रूलाने वाले हैं, जिसकी झलक हमें ट्रेलर में देखने को मिली है।

 

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।