VIDEO: मिथिला पालकर के मेकअप से लेकर ब्रेकअप तक जानिए सबकुछ रश-रश में

रश-रश में मिथिला पालकर करती हैं ये काम...देखिये मज़ेदार विडियो

मिथिला पालकर के खुले कई राज़ रश-रश में

मिथिला पालकर एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपनी वेब सिरीज़ लिटिल थिंग्स की वजह से इन्टरनेट पर अपनी पहचान बनाई| उन्होंने इस सीरियल में ध्रुव सेहगल के साथ नज़र आयीं थी| हालाँकि इससे पहले वो पहली बार एक कप सोंग की वजह से फेमस हुई थी| उन्होंने इस गाने को यूट्यूब पर अपलोड किया था जो देखते ही देखते वायरल हो गया था।

मिथिल स्टार प्रवाह के विज्ञापन महाराष्ट्र देशा में भी दिखाई दी थी| मिथिला ने 2014 में सिनेमाघरों में अभिनय करने का फैसला किया। उन्होंने एक शोर्ट फिल्म माझा हनीमून नाम का शोर्ट फिल्म में काम किया था| जोकि 16 वें मुंबई फेस्टिवल में प्रदर्शित हुआ था। यही नहीं बल्कि मिथिला एक हिंदी फिल्म कट्टी-बट्टी का एक हिस्सा भी थी, जहां उन्होंने इमरान खान की बहन की भूमिका निभाई थी। वह अपने कप गीत “हाय चाल त्रुरु तुरु” के साथ वायरल सोशल मीडिया पर एक सेंसेशन बन गयी थी| बाद में वह ‘गर्ल इन द सिटी ‘ और ‘लिटिल थिंग्स ‘ जैसी अन्य वेब सिरीज़ में नज़र आईं और यूट्यूब सनसनी बन गई। उन्होंने भारतीय डिजिटल पार्टी (भाडीपा) के साथ मिलकर “महाराष्ट्र देशा” नामक एक गीत गाया है। यह गीत 1 मई को जारी किया गया, जो कि महाराष्ट्र दिवस भी होता है।

हाल में ही मिथिला पालकर ने हिंदी रश के सेगमेंट रश-रश में पूछे गए सभी सवालों के जवाब दिए जोकि बहुत ही मजेदार हैं| मिथिला पालकर ने बताया कि अगर उन्हें रश-रश में नहाना हो तो कितना टाइम लगता है वहीँ शोपिंग भी वो रश-रश में ही करती है| इसके अलावा उन्होंने शेयर किया कि आखिर रश-रश में वो कौन सी चीज सबसे ज्यादा भूल जाती है? यहाँ देखिये ये मजेदार विडियो-

क्या है रश-रश में सेगमेंट

Hindi Rush आपके लिए लाया है नया शो Rush Rush Mein जहाँ आप जान पायेंगे कि जब आपके सितारे होते हैं Rush Rush Mein तो नहाने से लेकर KISS तक कितनी जल्दी कर लेते हैं अपना काम| जानकर मत होइए हैरान| देखिये ये मजेदार video जहाँ खुलेंगे Mithila Palkar के राज़!
श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।