Nalini Jaywant Death: मधुबाला को मात देने वाली एक्ट्रेस की दर्दनाक दास्तान, मौत के 3 दिन बाद हुआ खुलासा

60 के दशक की वो जिसने हिंदी सिनेमा पर राज़ किया था, नाम था नलिनी जयवंत (Nalini Jaywant Films) नलिनी के साथ उस समय के सुपरहिट हीरो दिलीप कुमार, अशोक कुमार से लेकर देव आनंद तक उनके साथ काम करने की ख्वाहिश रखते थे। यहां देखिए नलिनी के जीवन की पूरी कहानी।

नलिनी जयवंत ने साल 1941 में महबूब खान की फिल्म ‘बहन’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। अशोक कुमार के साथ फिल्म ‘समाधि’ और ‘संग्राम’ करने के बाद नलिनी का नाम हर किसी की जुबान पर रट चुका था। इन फिल्मों के बाद नलिनी और अशोक कुमार (Nalini Jaywant Ashok Kumar Movie) की जोड़ी को खूब पसंद किया जाने लगा और उन्होंने एक साथ ‘जलपरी’, ‘सलोनी’, ‘काफिला’, ‘नाज’, ‘लकीरें’, ‘नौ बहार’, ‘तूफान में प्यार कहां’, ‘शेरू’ और ‘मिस्टर एक्स’ जैसी सुपरहिट फिल्में कीं।

नलिनी जयवंत (Nalini Jaywant Madhubala) बेहद खूबसूरत अदाकारा थीं। साल 1952 में मशहूर मैगजीन ‘फिल्मफेयर’ ने एक ब्यूटी पोल किया था। इस पोल में नलिनी नंबर 1 पर थीं। उन्होंने उस जमाने की मशहूर एक्ट्रेस मधुबाला को सुंदरता में मात दी थी। साल 1956 में आई फिल्म ‘काला पानी’ जिसका निर्देशन राज खोसला ने किया था, नलिनी की आखिरी सफल फिल्म थी। इसके लिए उन्हें ‘फिल्मफेयर’ अवॉर्ड्स फंक्शन में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के पुरस्कार से नवाजा गया था।

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।