लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में प्रचंड बहुमत के बाद आज शाम सात बजे नरेंद्र मोदी दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे और इन लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले सांसद( जो केंद्रीय मंत्री बनेंगे) शपथ ले रहे हैं। इस समारोह में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हुई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सपोर्टर और वंशवाद के खिलाफ प्रधानमंत्री के साथ सुर मिलाने वाली बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी इस शपथ समारोह में शामिल हुई।
इसके अलावा बॉलीवुड के साथ-साथ दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले एक्टर और थलाइवा रजनीकांत भी नेताओं के शपथ समारोह में शामिल हुए। शपथ समारोह में कंगना रनौत कई बड़ी हस्तियों की बीच दिखाई दी। वह यहां ट्रेडिशनल साड़ी में दिखाई दी। आपको बता दें कि कंगना रनौत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बीच कई चीजें कॉमन लगती हुई दिखाई दी हैं। कंगना रनौत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हैं। हम कंगना की फिल्मों में इसकी झलक देख चुके हैं।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जवला योजना, महिलाओं के लिए स्वावलंबन योजना सहित कई ऐसी योजनाएं चलाई जिससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया। कंगना रनौत बॉलीवुड में नेपोटिज्म (Nepotism In Bollywood) पर अक्सर बात करती रही हैं, पीएम मोदी ने भी राजनीति सहित सरकारी संस्थाओं में नेपोटिज्म पर कई बार अपना पक्ष रखा है। शपथ समारोह के दौरान कंगना रनौत, रजनीकांत के अलावा करण जौहर, सुशांत सिंह राजपूत, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, शाहिद कपूर और राज कुमार हिरानी भी शामिल हुए। आपको बता दें कि करण जौहर और कंगना रनौत पहली बार एक साथ दिखाई दिए हैं। ये एक सेल्पी जो शायद करण जौहर ही ले रहे हैं। इसमें कंगना रनौत भी है। कंगना रनौत ने करण जौहर पर भाई भतीजावाद का आरोप लगाया है।