Navratri 2017 Song of the Day: शाहरुख़ खान और माहिरा खान की तरह झूमिये रईस के गाने उड़ी-उड़ी जाए पर

आज नवरात्री के पहले दिन का गाना है रईस से उड़ी-उड़ी जाए

  |     |     |     |   Updated 
Navratri 2017 Song of the Day: शाहरुख़ खान और माहिरा खान की तरह झूमिये रईस के गाने उड़ी-उड़ी जाए पर
आज नवरात्री के पहले दिन का गाना है रईस से उड़ी-उड़ी जाए

नवरात्रि का यह खूबसूरत त्यौहार आज, 21 सितंबर को शुरू होता है, और हम 9 दिनों तक कलरफुल गरबा और डंडिया के धुन को सुनेंगे| नवरात्री के नौ दिनों तक शाम को कई जगहों पर डंडिया और गरबा खेला जाता है| अब जब डंडिया और गरबा की बात हो तो हमारे दिमाग में सबसे पहले जो चीज आती है वो है बॉलीवुड के दमदार गाने जिसपर हम झूमकर डंडिया खेल सके| तो कौनसे गाने को बनाये अपना दिन का गाना? आप की इस परेशानी को दूर करते हुए हमने आपके लिए एक गाना चुना है| जिसपर आप डंडिया खेल सकते हैं| या इस गाने का सुझाव दे सकते हैं|

नवरात्रि के अवसर पर, हम त्योहार के सभी नौ दिनों तक आपके लिए एक गाना चुनेंगे| हर साल, बॉलीवुड में कुछ ऐसे गाने होते हैं जिसे आप बार-बार सुनना चाहते हैं| या कुछ ऐसे धमाकेदार गाने को डांस करने के लिए आपका मूड बना देते हों| इस साल शाहरुख़ खान और माहिरा खान पर फिल्माया गया गाना उड़ी-उड़ी ने सबके प्लेलिस्ट में अपनी जगह बनायीं गयी थी|

उड़ी-उड़ी जाए को सुखविंदर सिंह, भूमि त्रिवेदी और करसन सागतिया द्वारा गाया गया है| इस गीत के बोल जावेद अख्तर द्वारा लिखे गए हैं और संगीत राम संपत द्वारा दिया गया है| समीर और अर्श तन्ना की अद्भुत कोरियोग्राफी ने लोगों को झुमने पर मजबूर कर दिया| यू ट्यूब पर ऐसे कई सारे विडिओ हैं जहाँ लोग शाहरुख़ खान और महिरा के इस गाने पर डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं|

और अंत में, इस गाने में दोनों ही स्टार्स के ड्रेसिंग को कौन भूल सकता है? ये ऑउटफिट नवरात्री के लिए एकदम परफेक्ट है|

https://www.youtube.com/watch?v=WQfdwsPao9E

क्या आप डंडिया में उड़ी-उड़ी जाय के लिए एक्साइटेड हैं? नीचे कमेंट्स में बताइए|

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags:

Leave a Reply