Online TV TRP Report: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने हासिल कि ये शानदार पोजीशन, ‘कपिल शर्मा शो’ को मिली ये जगह

इस बार की टीवी टीआरपी लिस्ट में किसी शो को बड़ा झटका लगा है तो किसी ने लंबे समय बाद नंबर वन पर अपनी जगह बनाई है| तो चलिए जानते हैं कि इस हफ्ते कौन सा शो बना लोगों का फेवरेट।

  |     |     |     |   Updated 

इस हफ्ते की ऑनलाइन टीआरपी रिपोर्ट (Online TRP Report) सामने आ चुकी हैं। आइए जानते है किस सीरियल ने मारी इस हफ्ते टीआरपी रिपोर्ट की पहली पोजीशन पर बाजी और कौन सा सीरियल रहा लोगों को लुभाने में पीछे। आप सभी का पसंदीदा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma) इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में दसवें पोजीशन पर है। वहीं, नौवीं पोजीशन पर है द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) ।

कपिल शर्मा के शो का इस पोजीशन पर आना थोड़ा हैरान करने वाली बात है। क्योंकि पिछले हफ्ते इस शो में साहो की टीम प्रमोशन करने के लिए आई थी, ऐसे में मेकर्स ने ज्यादा टीआरपी रैंक की उम्मीद की थी, जोकि नहीं हो पाई। आठवें पोजीशन पर इस बार स्टार प्लस का सीरियल कुल्फी कुमार बाजेवाला मौजूद है। सातवें पोजीशन पर है जी टीवी का सीरियल कुंडली भाग्य। इसके साथ ही छठे पोजीशन पर है ये है मोहब्बतें।

चलिए अब बात करते हैं टॉप 5 पोजीशन की। पांचवें पोजीशन पर इस हफ्ते बना हुआ है कलर्स चैनल का सीरियल बेपनाह प्यार (Bepanah Pyaar)। चौथे पोजीशन पर है स्टार प्लस का सीरियल कसौटी जिंदगी की 2। वहीं, तीसरी पोजीशन पर भी स्टार प्लस का ही सीरियल बना हुआ है, जिसका नाम है संजीवनी 2। दूसरी पोजीशन पर है ये रिश्ते हैं प्यार के और इस हफ्ते जिस सीरियल ने काफी सारे ट्विस्ट एंड टर्न के साथ पहली पोजीशन पर अपनी जगह बनाई है वो है ये रिश्ता क्या कहलाता है।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: तृप्ति शर्मा

दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।

tripti.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , ,

Leave a Reply