अर्जुन कपूर की इंडिया मोस्ट वांटेड फिल्म की कहानी आतंकवादी यासीन भटकल (Yasin Bhatkal) पर आधारित है। यासीन भटकल ने देश के कई शहरों में लगातार सीरियल धमाके किए थे और अलग- अलग नाम बदलकर छुपा करता था। एक बार तो खामियाजा बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को भी उठाना पड़ा था। चूकिं यासीन भटकल ने एक बार शाहरुख़ नाम का भी इस्तमाल किया था जिसकी वजह से बादशाह को अमेरिका में एयरपोर्ट पर रुका कर उनसे काफी घंटे पूछताछ की गई थी।
अर्जुन कपूर (प्रभात) (Arjun Kapoor Movie) एक खुफिया अफसर हैं जिसका नेटवर्क कमाल का है। अर्जुन चाहते हैं कि वे यासीन भटकल को खोज निकाले जिस खबर की उनको टिप भी मिलती है पर आधिकारिक तौर पर अर्जुन कपूर को दिल्ली से परमिशन नहीं मिलती। ऐसे में अपनी आदत के अनुसार बिना किसी परमिशन के अपने एक सीनियर की मदद से अर्जुन अपने साथियों के साथ मिशन पर निकल जाते हैं। ख़ास बात ये है कि अर्जुन के सारे साथी अपनी जान पर खेलने को तैयार हैं पर उनके पास ना ही हथियार है। ना किसी का समर्थन है और ना ही पैसे। ऐसे में दूसरे देश जाकर आतंकवादी को पकड़ने में अर्जुन कामयाब होते हैं या नहीं ? और उन्हें किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जानने के लिए आपको फिल्म देखने जाना होगा।