प्रियंका चोपड़ा ने किया असम का बिहू डांस, VIDEO वायरल

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों असम टूरिज्म के नए कैंपेन शूट के लिए भारत आईं हुई हैं जहाँ पर उनका ये अंदाज़ देखने को मिला..देखिये वीडियो

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों असम टूरिज्म के नए कैंपेन शूट के लिए भारत आईं हुई हैं जहाँ पर उनका ये अंदाज़ देखने को मिला..देखिये वीडियो

प्रियंका चोपड़ा फिलहाल भारत में असम टूरिज्म के नए कैंपेन शूट के लिए आईं हुई हैं| प्रियंका चोपड़ा ने वजह पहुँच कर एक स्कूल की बच्चियों से मुलाकात की साथ ही साथ वहां का ट्रेडिशनल डांस बिहू भी किया| प्रियंका ने इस डांस का वीडियोअपने इन्स्टा पर शेयर की जिसमें वो लड़कियों से डांस मूव्स सिख रही हैं और इस दौरान वो बहुत ही खुश नज़र आ रही है|

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इन्स्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखती हैं कि, The part I enjoy the most… joining in the fun! These young ladies put on an amazing performance for me and it was great to see their confidence and excitement towards life. This is in large part because they are in a school environment that keeps them safe. They are in charge of building their own futures…their own lives. Keeping a girl in school has so many positives, especially seeing them happy and thriving. A great start to my trip to #AwesomeAssam

यहाँ देखिये प्रियंका चोपड़ा के और भी पोस्ट-

 

जल्द ही सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा एक साथ एक फिल्म में नज़र आने वाले हैं| ये फिल्म प्रियंका चोपड़ा की बॉलीवुड में कमबैक फिल्म होगी| अब भारत परिवार का हिस्सा बन चुकी प्रियंका चोपड़ा ने कहा,”भारत! मैं इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने का इंतज़ार कर रही हूं और काफी लंबे वक़्त के बाद सलमान और अली के साथ काम करने वाली हूं।

मैंने अपने पिछले कोलाब्रेशन में उनसे बहुत कुछ सीखा है और यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि यह फ़िल्म मुझे क्या सिखाती है। मैं अल्वीरा और अतुल और भारत की पूरी टीम के साथ काम करने के लिए भी उत्सुक हूं। मेरे सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद जो बड़ी देर से मेरी वापसी का इंतजार कर रहे थे। अब मूवी में आप सभी से मुलाक़ात होगी!

इसके अला प्रियंका अपनी इंग्लिश टीवी सिरीज़ क्वांटिको में बिजी हैं|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।