Raazi Trailer: आलिया भट्ट बनी बेटी, जासूस और पत्नी, ये अंदाज़ देख चकरा जायेगा सर

आलिया भट्ट का दमदार अंदाज़ आपको कर देगा फिल्म देखने के लिए राज़ी

आलिया भट्ट ने बॉक्स ऑफिस पर किया कब्ज़ा, जानें फिल्म राज़ी ने कमाया कितना

हाल में ही आलिया भट्ट और विकी कौशल स्टारर फिल्म राज़ी का पहला पोस्टर रिलीज़ हुआ था और अब फिल्म का ट्रेलर बाहर है| आलिया भट्ट ने इस फिल्म के ट्रेलर से दिखा दिया है कि वो इस दौर की सबसे बेहतरीन अदाकारा है| ट्रेलर के शुरू से लेकर अंत तक आलिया भट्ट से आप अपनी नज़रें नहीं हटा पायेंगे और इसका क्रेडिट जाता है उनकी बेहतरीन एक्टिंग को| फिल्म का ट्रेलर शुरू होता है जब आलिया भट्ट के पिता उनकी शादी पाकिस्तान में सिर्फ इसलिए कराते हैं ताकि वो भारत के लिए वहां की जासूसी कर सकें| अब ऐसे में पड़ोसी देश में क्या वो जासूसी कर पायेगी कहीं पकड़ी तो नहीं जाएगी? ये सारे सवाल आपके मन में रह जायेंगे जो आपको थियेटर तक खिंच लायेंगे| यहाँ देखिये फिल्म का ट्रेलर-

आलिया भट्ट मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित फिल्म में सहमत नाम का किरदार कर रही है| फिल्म में, प्रतिभावान अभिनेत्री एक कश्मीरी महिला की भूमिका निभाने वाली हैं जोकि एक पाकिस्तानी अधिकारी (विक्की कौशल द्वारा निभाई गई भूमिका) से शादी कर लेंगी और भारत के लिए जासूसी बन जायें। जंगली पिक्चर्स और धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा प्रोड्यूस की हुई ये फिल्म, हरिंदर सिक्का के उपन्यास, कॉलिंग सहमत पर आधारित है। इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ मसान एक्टर विक्की कौशल पहली बार साथ नज़र आयेंगे|

एक अग्रणी दैनिक के अनुसार आलिया इस विवादास्पद विषय की वजह से इस फिल्म को लेकर थोड़ी संदेह में थीं| लेकिन आलिया के पिता महेश भट्ट ने उन्हें फिल्म का हिस्सा बनने के लिए आश्वस्त किया|

फिल्म के आधार के बारे में बात करते हुए सोर्स ने कहा, ‘कहानी एक कश्मीरी महिला के चारों ओर घूमती है जिसकी भूमिका में आलिया भट्ट होंगी, जिसकी शादी विक्की कौशल से हुई है, जो एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे है। फिल्म 1971 की युद्ध की पृष्ठभूमि के खिलाफ है।

आपको फिल्म का ट्रेलर कैसा लगा? नीचे कमेंट्स में बताइए|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।