राजकुमार हिरानी निर्देशित ‘संजू’ अगले हफ्ते रिलीज होगी। संजय दत्त की ज़िन्दगी पर आधारित इस फिल्म के बारे में दर्शकों की जिज्ञासा रिलीज की तारीख नज़दीक आने के साथ बढती जा रही है। फिल्म के ट्रेलर में संजय दत्त खुद के बारे में बताते हैं कि वे बेवडा हैं, ठरकी हैं, ड्रग एडिक्ट हैं….सब कुछ हैं, लेकिन टेररिस्ट नहीं हैं। इस ट्रेलर में यह बात दोहराई जाती है। रणबीर कपूर उनकी आने वाली फिल्म संजू जो कि संजय दत्त की बायोपिक है। खास बात यह है कि, प्रमोशनल वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। वहीं हाल ही में राजकुमार हिरानी ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें संजय दत्त की फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस है एक सीन दिखाया गया है। जी हां, हाल ही में फॉक्स स्टार ने एक वीडियो जारी किया, जो संजू का है। इसमें रणबीर कपूर मुन्नाभाई एमबीबीएस के संजय के डायलॉग बोल रहे हैं। इसमें बोमन ईरानी भी दिखाई दिए, जो कि संजय के टीचर हैं।
Hope you have as much fun watching this scene from Munna Bhai M.B.B.S as I had in recreating it after 15 years 😊🙏🏻 https://t.co/NNLsL4sorN#Sanju #RanbirKapoor @FoxStarHindi @VVCFilms #RajkumarHiraniFilms
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) June 22, 2018
याद होगा जब संजय दत्त सज़ा पूरी कर आये थे तो उन्होंने मीडिया से गुज़ारिश की थी कि उन्हें टेररिस्ट न कहा जाए। हो सकता है कि फिल्म में संजय दत्त पर लगे इस दाग को मिटाने की भी कोशिश हो। यूं राजकुमार हिरानी अपने इंटरव्यू में लगातार कह रहे हैं कि यह फिल्म संजय दत्त की ‘इमेज’ ठीक करने के लिए नहीं बनायीं गयी है। फिल्म में एक्टर रणबीर कपूर संजय दत्त की भूमिका निभा रहे हैं। आज तक से खास बातचीत में रणबीर कपूर ने उनका और संजय दत्त का एक ऐसा सीक्रेट बताया जिसके बारे में फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी को भी नहीं मालूम था। रणबीर ने कहा, मैं रोज शूट से पहले रात को संजय दत्त को फोन करता था और उनसे जानता था कि जब ये सब घटनाएं उनके साथ हुईं, उनके दिमाग में उस वक्त क्या चल रहा था। रणबीर के इस जवाब पर हिरानी ने बीच में कहा, ये सीक्रेट था। मुझे अब समझ में आया ये (रणबीर) इस किरदार को इतना अच्छे से कैसे कर गया।