सलमान खान एक बार फिर कानूनी मुसीबत में फंसने वाले हैं। एक वरिष्ठ पत्रकार ने उनके खिलाफ मुंबई के अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट (Metropolitan Magistrate Court) में शिकायत दर्ज करवाई है। पत्रकार का नाम अशोक पांडे है। पत्रकार के वकील नीरज गुप्ता ने बताया कि सलमान खान के खिलाफ लूटपाट, मारपीट, आपराधिक गतिविधि और धमकी देने के मामले में शिकायत दर्ज करवाई गई है। उन्होंने बताया कि सलमान खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 392, 426 और 506 के तहत शिकायत दर्ज करवाई गई है।
पत्रकार के वकील नीरज गुप्ता ने हिंदी रश डॉट कॉम से हुई एक्सक्लूसिव बातचीत कहा,’आज (25 जून) शाम को 4 बजे करीब मेट्रोपोलिटन जज को हमने लिखित शिकायत सौंप दी है और मजिस्ट्रेट ने इसे स्वीकार भी कर लिया है। अब इस मामले पर सुनवाई 12 जुलाई को होगी।’ वकील ने कोर्ट से सलमान खान (Salman Khan) को समन जारी करवाने और पुलिस को आदेश देकर एफआईआर दर्ज करवाने की भी मांग करने की बात कही है।
वकील ने बताया कि उनके क्लाइंट यानी पत्रकार ने घटना के वक्त ही पुलिस को लिखित शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। वकील ने पुलिस ने पर आरोप लगाया कि सलमान खान के रुतबे और पॉवर से प्रभावित होकर उन्होंने मामलें में कोई कार्रवाई नहीं की।