Video: रेस 3 को ट्रोल करने वालो सुन लो सलमान खान का जवाब

रेस 3 को ट्रोल करने वालों के लिए सलमान खान का सन्देश

रेस 3 को ट्रोल करने वालों के लिए सलमान खान का सन्देश

सलमान खान हाल में ही टीवी शो दस का दम सीज़न 3 के लांच के लिए पहुंचे थे जहाँ पर उनसे सवाल किया गया कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म रेस 3 के ट्रेलर को ट्रोल कर रहे है| इसपर सलमान खान ने कुछ ऐसा जवान दिया जो सुनकर आप भी हैरान रह जायेंगे| दरअसल सलमान खान से पूछा गया कि कुछ लोग उनकी आने वाली फिल्म रेस 3 को ट्रोल कर रहे हैं ऐसे में वो इस नेगेटिव पब्लिसिटी को कैसे हैंडल करते हैं? इसपर सलमान खान का ये कहना था-

आपको बता दें रेस 3 में कई वन लाइनर्स हैं| इस फिल्म में खासकर ये लाइन बहुत ही फेमस हो रहा है जिसमें डेजी शाह कहती हुई नज़र आ रही हैं, “आवर बिज़नेस इज़ आवर बिज़नेस नन ऑफ़ योर बिज़नेस|” सोशल मीडिया पर इसका मजाक उड़ रहा है| यही नहीं बल्कि कई लोग फिल्म के ट्रेलर को चीप फ़ास्ट एंड फ्युरियस कॉपी बता रहे हैं|

सलमान खान अभिनीत रेस 3 फ़िल्म के पहले दो भाग की तरह ट्विस्ट और मनोरंजन से भरपूर होगी। इन फिल्मों का क्लाइमेक्स दर्शकों के लिए हाई-पॉइंट था जहाँ दर्शकों के सामने असली कहानी पेश की गई थी।

सलमान खान, जैकलिन फर्नांडीज, अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेज़ी शाह और साकिब सलीम सहित इस मल्टी स्टारर फ़िल्म में सस्पेंस रखना बेहद महत्वपूर्ण है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि वे इस फिल्म के अंत को भी रहस्य रखे, जिसलिए निर्माताओं ने एक रणनीति तैयार की है।

खबरों के मुताबिक,- “फ़िल्म में एक साथ कई अंत होंगे। इस एक्शन थ्रिलर फ़िल्म में क्लाइमेक्स एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसिलए रेस 3 के निर्माताओं ने निर्णय लिया है कि इस फ़िल्म में एक से अधिक अंत को फ़िल्माया जाएगा। ताकि कोर टीम के अलावा किसी को भी वास्तविक अंत के बारे में पता नहीं लगे। फ़िल्म की संपूर्ण यूनिट और क्रू भी क्लाइमेक्स से अनजान है।”

फ़िल्म में कौन किसको तुरुप करता है यह देखने के लिए न केवल दर्शकों को बल्कि फ़िल्म की क्रू को भी 15 जून का इंतज़ार करना पड़ेगा।

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।