सलमान खान गए जेल, आखिर क्या है पूरा मामला?

काला हिरन मामला में फंसे सलमान खान ये हैं पूरा मामला

काले हिरण के शिकार के मामले में करीब 20 साल बाद जोधपुर की अदालत ने गुरुवार को सलमान खान को दोषी करार दे दिया| कोर्ट ने सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई। जिसके बाद सलमान खान जोधपुर सेन्ट्रल जेल जाना पड़ा। आपको बता दें कोर्ट की सुनवाई के लिए सलमान खान के अलावा सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, सोनाली, तब्बू और दुष्यंत सिंह भी पहुंचे थे| वो भी इस मामले के आरोपी थे लेकिन सलमान खान को छोड़कर सभी को बरी कर दिया गया है। आपको बता दें पिछली बार 28 मार्च को इस मामले में सीजेएम देवकुमार खत्री की कोर्ट में सुनवाई हुई थी तभी जज ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। और कल सलमान खान के बारे में ये फैसला सुनाया गया|

लेकिन आखिर कहा से हुई थी इसकी शुरुआत? आखिर सलमान खान कैसे बने हैं दोषी और क्यों ये केस इतना लम्बा चला? आइये इन सभी सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं और जानते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है|

साल 1998 में शुरू हुआ था मामला

सलमान खान का ये मामला अब का नहीं बल्कि आज से करीब 20 साल पुरानी है| उस समय सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू और सोनाली बेंद्र मशहूर निर्माता-निर्देशक सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग राजस्थान के जोधपुर में कर रहे थे। इसी दौरान दो काले हिरन का शिकार हुआ और आरोप इन सितारों पर लगा| ये आरोप इसलिए इतना बाड़ा है क्योंकि काला हिरन संरक्षित वन्यजीवों की श्रेणी में आता है। इसके बाद सलमान खान को अरेस्ट कर लिया गया था| पुलिस ने छानबीन की तो उन्हें सलमान खान के रूम से एक रिवॉल्वर और राइफल भी बरामद की थी। और इन हथियारों का लाइसेंस पीरियड खत्म हो चुका था। हालाँकि इसका कोई बड़ा सबूत नही था| आगे क्या हुआ जानने के लिए देखिये यह विडियो-

 

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।