भोजपुरी खलनायक संजय पांडे ने गिनाई खेसारी लाल यादव-निरहुआ की खूबियां, पवन सिंह के बारे में कही ये बात

भोजपुरी के खलनायक संजय पांडे (Sanjay Pandey) ने हाल ही में हमारी टीम हिंदीरश से एक्सक्लूसिव बातचीत की। जहां उन्होंने कुछ ऐसे खुलासे किये जो शायद ही आप जानते हो। संजय पांडे ने (Khesari Lal Yadav और Dinesh Lal Yadav Nirahu) को लेकर भी बातचीत की।

भोजपुरी फिल्मों के खलनायक संजय पांडे (Sanjay Pandey) पहुंचे हुए थे हिंदी रश डॉट कॉम के मुंबई कार्यालय में अपनी मूवी जमाई राजा का प्रमोशन करने के लिए। इस बीच संजय पांडे ने भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Cinema) के कई किस्से कहानी हमारे साथ शेयर भी किए। बातों में बातों में संजय जी ने भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव की आगामी फिल्म गबरू के बारे में हमें विशेष जानकारी दी जिसे आप भी जान लीजिए।

संजय पांडे ने कहा – गबरू फिल्म (Gabru) की कहानी सेव द टाइगर के तर्ज पर बनाई गई है। हमारे देश में टाइगर कम होते जा रहे हैं इस विषय पर भोजपुरी इंडस्ट्री में कभी फिल्म नहीं बनाई गई। पहले टाइगर हमारे घर में नहीं आए। जब हम उनके जंगल में घुसे तो टाइगर हमारे घरों में घुसने लगे। एक लाइन खींचनी चाहिए ताकि लाइन के उस पर शेर रहे और लाइन के पास हम सब चैन से रह सकें। इस विषय पर फिल्म बन रही है। इस फिल्म में भोजपुरी दर्शकों को पहली बार रियल शेर देखने को मिले वाला है।

अपनी बातों को बढ़ाते हुए संजय ने कहा – गबरू फिल्म के प्रोड्यूसर डायरेक्टर महेश पांडे जी हैं जो पिछले दो सालों से इस पर काम कर रहे हैं। उन्हें कोई घाइ नहीं है, वो बड़े ही विधिवत ढ़ंग से इस फिल्म पर काम कर रहे हैं। फिल्म की एडिटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन पर काम चल रहा है। कुछ सीन अभी बचे हैं जिसकी शूटिंग बैंकॉक में होने वाली है। फिल्म को लेकर मैं कहना चाहता हूं कि ये फिल्म एक क्रांतिकारी फिल्म है।

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।